सुरक्षाबलों ने पुंछ में आंतकी और बड़गाम में वायुसैनिक अड्डे में घुसपैठ कर रहे संदिग्ध को मार गिराया, बैट की साजिश भी की नाकाम

Security forces kill suspects infiltrated in Poonch and infiltrating air force base in Badgam, Baat conspiracy also failed
भारतीय सीमा में पाकिस्तान की ओर से लगातार सीजफायर का उल्लंघन जारी है । सेमावार की सुबह पाकिस्तान की ओर से बैट (बॉर्डर एक्शन टीम) ने पुंछ की भारतीय सीमा पर फायरिंग शुरू कर दी । जिसके बाद भारतीय सेना ने जवाबी फायरिंग में पुंछ में एक आंतकी को मार गिराया ।AF_26_9_2013-new

इसके अलावा मध्य कश्मीर के बड़गाम जिले में कड़ी सुरक्षा वाले वायुसैनिक अड्डे में घुसने की कोशिश कर रहे एक शख्स को सुरक्षाबलों ने मार गिराया । पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक सोमवार (19 फरवरी )की बीती रात करीब 12 बजे यह शख्स सुरक्षा के लिये लगाए गए कंटीले तारों को पारकर वायुसेना अड्डे की चारदीवारी के पास आ गया था। उन्होंने कहा,’संतरी द्वारा कई बार चेतावनी दिए जाने के बाद भी यह शख्स नहीं रूका। संतरी ने हवा में कुछ गोलियां चलाकर उसे फिर चेतावनी दी, लेकिन इसके बावजूद वह शख्स नहीं रूका। इसके बाद संतरी ने उसकी तरफ फायरिंग की।’

army-4-new

इसके बाद सैन्य अड्डे के अधिकारियों ने पास के हुमहमा पुलिस थाने को इसकी जानकारी दी और पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। प्रवक्ता ने बताया कि फिलहाल इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।शख्स की पहचान करने के लिए आस-पास के गांवों के लोगों से मदद मांगी जा रही हैं। हालांकि अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि जो शख्स वायुसेना के अड्डे में घुसने की कोशिश कर रहा था वो वाकई में मानसिक रूप अस्थिर था या नहीं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: