संविधान के समानता का अधिकार का हो रहा हनन:- “शैलेश”

“सवर्ण समाज की हो रही उपेक्षा और हकमारी”

bihar12समस्तीपुर:- जिले में अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा जिला शाखा की ओर से शहर के चीनी मिल परिसर में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे संगठन के औचित्य एवं विस्तार पर गहन चर्चा हुआ।परिणामोस्वरूप राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कुमार सिंह की सहमति पर प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने क्रमशः अर्जुन प्रसाद सिंह को जिला संयोजक,गौरव सिंह को युवा मोर्चा संयोजक,किशोरी सिंह को नगर संयोजक तथा सत्येन्द्र नारायण सिंह को विधिक प्रकोष्ठ के संयोजक पद पर मनोनीत किया।

sam

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष शैलेश कुमार सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से आजतक सभी राजनीतिज्ञों का रवैया सदा सवर्ण समाज को छलने का रहा है जिस कारण सवर्णों की स्थिति बद से बदतर होती गयी।आजादी के उपरांत भारतीय संविधान में मात्र दस वर्षों के लिए आरक्षण का प्रावधान तय किया गया था,किन्तु एक ओर जहां अपने राजनीतिक लाभ के लिए सभी दलों ने समय -समय पर उसके प्रतिशत में बढ़ोतरी कर सवर्णों की हकमारी कर समाज को असंतुलित करने का काम किया है। वहीँ दूसरी ओर समानता और समान जीवन यापन के मौलिक अधिकार का शोषण किया।ऐसे में अखिल भारतीय सवर्ण मोर्चा आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग करती है साथ ही केंद्र सरकार समेत देश के तमाम राज्य सरकारों द्वारा सवर्ण समाज को खानाबदोश करने की नीतियों का पुरजोर विरोध करती हैं ! श्री सिंह ने कहा कि आजादी के बाद से अब तक एक सुनियोजित साज़िस के तहत राजनेताओं द्वारा अबतक सवर्ण समाज की उपेक्षा की जाती रही है और अब ये बर्दाश्त के बाहर है।देश के सवर्ण जाग चुके हैं और जल्द ही अपने हक़-हूकूक की खातिर देश का सवर्ण-समाज सड़क से संसद तक आंदोलन चलाने की आतुर है। जिला संयोजक अर्जुन प्रसाद सिंह ने कहा किअब वो समय आ गया है जब हम संगठित होकर अपनी इस लड़ाई को धारदार बनाकर सरकार तथा समाज मे सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें ताकि सवर्ण समाज को सरकार में उचितभागीदारी हासिल हो।कार्यक्रम में कैलाश सिंह,डॉ० अमर कुमार अकेला, शम्भु नाथ सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, डॉ० मिथिलेश कुमार, डॉ०अशोक कुमार सिंह, सुरेश सिंह, सुधारकर कुमार सिंह, जगदीश मिश्र, अंजली सिंह, आशुतोष सिंह, रंजीत सिंह, राकेश सिंह समेत दर्जनो लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: