रामनवमी पर्व पर शांति और सौहार्द पूर्वक शोभा यात्रा निकालें-थानाध्यक्ष

mega

स्थानीय नगर पंचायत नासरीगंज के सभागार में रामनवमी पर्व को ले सद्भवना समिति की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता व संचालन सद्भावना कमिटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार सिंह ने किया। रामनवमी के अवसर पर शांति व्यवस्था, शराबबंदी आदि मुद्दों लर विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सम्राट सिंह ने कहा की रामनवमी पर्व पर शांति और सौहार्द पूर्वक शोभा यात्रा निकालें।

mega2

पूर्व के बने रुट का पालन किया जाए। शोभा यात्रा समय से निकालकर आपसी भाईचारे का संदेश कायम करें। ऐसी कोई हरकत न करें की दूसरे समुदाय को ठेस पहुंचे। किसी भी तरह की परेशानी हो तो आप प्रशासन से सम्पर्क करें। कानून हाथ में लेने वालों को बख्शा नही जायेगा। बीडीओ संजय कुमार ने कहा कि हर हाल में शांति व्यवस्था बहाल रखना है। शोभा यात्रा की गरिमा को बनाये रखना है। मौके पर नपं कार्यपालक पदाधिकारी डॉ०वीरेंद्र कुमार प्राभाकर, मुख्य पार्षद सुलेखा कुंवर, उप प्रमुख विकास सिंह, पूर्व वार्ड पार्षद शैलेश कुमार बब्लू, पूर्व जिला पार्षद अनिल सिंह, प्रखण्ड अध्यक्ष जौहर अली बख्सी, भाजपा नेता अमित कुशवाहा, मदन केशरी, सऊद आलम, जदयू प्रखण्ड उपाध्यक्ष साकिर खान, कांग्रेसी नेता गुलाम मुस्तफा, अजय गुप्ता, ओमकार प्रसाद, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि श्यामुल हक, वार्ड पार्षद शंकर प्रसाद, कृष्णा कुमार, गीता देवी, अब्दुल जब्बार खान, मुखिया प्रतिनिधि अजय विश्वकर्मा, नितेश कुमार, अयोध्या बैठा, सरपंच अजय प्रसाद, नईमुदिन अंसारी समेत बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और स्थानीय लोग थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: