पुलिस ने पकड़ा वाहन चोर गैंग, 7 गिरफ्तार !

थाना प्रेमनगर पुलिस ने 7 वाहन चोर गैंग को पकड़ा ! इनके पास से चार पहिया वाहन 4 , दो पहिया वाहन 9 , 3 देशी तमंचा , एक चाकू बरामद किया है !

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय बरेली में जनपद बरेली में लगातार हो रहे चोरी चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन सम्वन्धी घटनाओं के अनावरण एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के नेतृत्व में थाना प्रेमनगर पुलिस को लगाया हुआ था इसी क्रम में दिनांक 01 . 04 . 19 को सलेक्शन चौराहे पर सदिग्ध वाहन की चैकिंग कर रहे थे तभी मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली कि जनपद में हो रही चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन की घटनाओं से सम्बन्धित व्यक्ति कुछ वाहन चोर चोरी की गयी कारों एवं मोटर साईकिल से धर्मका की तरफ से होते हुये रामजानकी मंदिर तिराहे पर आ रहे है । मुखबिर की सूचना पर 1 मो0 मोहसीन को उसके तीन साथियों सहित चोरी की गयी 4 कार , 02 एक्टिवा , 01 बुलैट ब 6 अदद्ध मोटर साईविल सहित गिरफ्तार किया गया । इनकी जामा तालाशी से 03 अदद तुमचा 315 बोर देशी व 05 अदद जिन्दा कारतूस व 01 अदद चाकू नाजायज बरामद हुये । अपराध करने का तरीका – पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त गण द्वारा बताया गया कि हम लोग जनपद बरेली अन्य स्थानों से चार पहिया वाहन व दो पहिया वाहन चोरी कर अन्र्तजनपदीय क्षेत्र में बेच देते हैं । गिरफ्तार अभियुक्तो का नाम व पता 1 . मोहम्मद मोहसीन पुत्र अब्दुल रक्त निवासी वार्ड 52 मोहल्ला परतापुर चौधरी थाना इतनगर बरेली 2 . तिसारत पुत्र जाहिद अख्तर निवासी ग्राम जौहरपुर थाना सी गंज बरेली । 3 . नईम पुत्र जाविर निवासी के एल के ताल फैक्ट्री स्वाले नगर थाना किला बरेली । 4 . धर्मेन्द्र उर्फ सेठ पुत्र बिद्याराम निवासी समाधी गौटिया को थाना प्रेमनगर पुलिस ने गिरफ्तार किया बरामदगी में 104 अदद चार पहिया वाहन 2 . 09 अदद दो पहिया वाहन 3 , 03 अदद देशी तमंचा नाजायज 315 बोर मय 05 अदद जिन्दा कारतूस 4 . 01 अदद चाकू नाजायज 8 . का0 1054 राजेश राघव 9 . का0 111 शकील अहमद गिरफ्तार करने वाली टीम 1 . प्र0नि0 श्री बलवीर सिंह 2 . नि0 अपराध मनोज कुमार 3 . उ0नि0 उम्मेद सिंह पोसवाल 4 . उ0नि0 श्री कपिल कुमार विश्वकर्मा 5 . है0का0 101 बृजेश कुमार 6 का0 127 अविनेश 7 , का0 शकील खां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: