मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब स्मार्ट कार्ड खरीदना होगा अनिवार्य, ऐसे करें डाउनलोड एप

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब स्मार्ट कार्ड खरीदना होगा अनिवार्य, ऐसे करें डाउनलोड एप

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अब स्मार्ट कार्ड खरीदना होगा। स्मार्ट कार्ड की पहल से यात्रियों को न संक्रमण की चिंता सताएगी और न ही टोकन खरीदने या गंतव्य पर पहुंचने पर इसे जमा करने में वक्त लगेगा। यात्रियों की सुविधा के लिए गूगल प्ले स्टोर के जरिए एप को डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। इन तैयारियों के बीच मेट्रो सेवाएं शुरू होने की चर्चा भी तेज हो गई है।

कोविड-19 संक्रमण से सुरक्षा के लिहाज से दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी)ने टोकन की बजाय यात्रियों के लिए स्मार्ट कार्ड की शुरुआत का निर्णय लिया। एप के जरिए कार्ड की सुविधा मुहैया करने वाली कंपनी ऑटोपे के संस्थापक अनुराग वाजपेयी का कहना है कि स्मार्ट कार्ड के लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। इसके लिए लाखों कार्ड तैयार हैं ताकि सेवाएं शुरू होने पर यात्रियों को सफर में किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।
रोजाना 1000 से अधिक यात्रियों की ओर से रजिस्ट्रेशन संबंधी सवाल पूछे जा रहे हैं। गूगल प्ले स्टोर पर भी यह उपलब्ध है। स्मार्ट कार्ड के साथ यात्रियों को शुरुआती ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
मेट्रो सेवाएं शुरू करने की तेज हुई सरगर्मियां
एक बार फिर पांच महीने बाद दिल्ली मेट्रो यात्रियों को सेवाएं देने के लिए तैयार है। परिचालन शुरू करने से पहले रोजाना रखरखाव के सिलसिले में मेट्रो दौड़ रही है। लॉकडाउन में मेट्रो यात्रियों के लिए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग मानकों में बदलाव के साथ साथ स्मार्ट कार्ड की भी तैयारी पूरी हो चुकी है। माना जा रहा है कि इस पर केंद्र से निर्देश मिलने के अगले दो-तीन दिनों के अंदर एक बार फिर दिल्लीवासियों को मेट्रो की सेवाएं मिलने लगेंगी।

सोशल डिस्टेंसिंग के मानकों के पालन के तहत प्रत्येक कोच में करीब 25 यात्री बैठ सकेंगे, जबकि इतने ही यात्रियों को मानकों का पालन करते हुए सफर करने की इजाजत होगी। स्टेशन पर भीड़भाड़ न हो इसलिए सभी एंट्री गेट खोले जाएंगे जबकि सैनिटाइजेशन, आरोग्य सेतु एप, थर्मल स्क्रीनिंग और सुरक्षा जांच के बाद ही यात्रियों को मेट्रो में सफर करने की इजाजत होगी।

बुखार होने पर नहीं कर सकेंगे मेट्रो में सफर
अगर यात्रियों के शरीर का तापमान तय मानक से अधिक है तो उन्हें वापस भेज दिया जाएगा। थर्मल स्क्रीनिंग के लिए भी सभी तैयारियां हो चुकी हैं जबकि सैनिटाजेशन के लिए डिस्पेंसर भी कई स्टेशनों में पहले से ही तैयार हैं।

वित्तीय घाटे से भी मिलेगी राहत
पिछले पांच महीने से लगातार वित्तीय घाटे से गुजर रही दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन(डीएमआरसी)को भी सेवाएं शुरू होने से राहत मिलेगी। हालांकि अभी भी डीएमआरसी के सामने महामारी काल में सोशल डिस्टेंसिंग मानकों का पालन करते हुए मेट्रो के परिचालन से आय एक बड़ी चुनौती होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: