पाखण्डो और अलौकिक चमत्कारो का वैज्ञानिक समाधान निकाले युवा :विधायक बहेड़ी !

विधायक बहेड़ी छत्र पाल गंगवार ग्राम प्रधान और प्रबंधन एम प्रसाद गंगवार ने बांटे पुरस्कार !

विज्ञान एवं प्रौघोगिकी विभाग उ० प्र० शासन की शीर्ष वैज्ञानिक संस्था विज्ञान एवं प्रौघोगिकी परिषद उ०प्र० लखनऊ के निर्देशन मे ज़िला विज्ञान क्लब बरेली द्वारा विज्ञान लोकप्रिय करण हेतु कार्यक्रम अलौकिक चमत्कारो तथा अन्धविश्वासो मे छिपे विज्ञान प्रदर्शों प्रदर्शन वैज्ञानिक व्याख्या व प्रतियोगिताएं एवं विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन विकास खण्ड बहेड़ी के श्री सालिक राम सरस्वती विघा मन्दिर इण्टर कॉलेज बहेड़ी बरेली मे दिनांक 26 अक्टूबर 2018 को सम्पन्न हुआ ! कार्यक्रम मे विज्ञान प्रदर्शनी के साथ पोस्टर नाटक भाषण प्रश्नोत्तरी वैज्ञानिक व्याख्यान हुए मुख्य अतिथि छत्र पाल गंगवार माननीय विधायक बहेड़ी ने दीप प्रज्जवलित कर विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ किया एवं सम्बोधित करते हुए कहा कि युवा समाज मे फैल रहे पाखण्डो और अलौकिक चमत्कारो का वैज्ञानिक समाधान कर नवीन भारता का निर्माण करे ! पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने जय जवान जय किसान के साथ के साथ जय विज्ञान का नारा देकर वैज्ञानिक क्रान्ति की विशिष्ट अतिथि ग्राम प्रधान श्री पोप राम ने वैज्ञानिक प्रसंगो को सुनाकर उत्साह भर दिया ! इस अवसर पर विद्यर्थियों ने सरस्वती वन्दना के साथ कई संस्कृतिक कार्यक्रम किए ! विज्ञान नाटको मे डिजीटल इण्डिया प्रथम एवं स्वच्छ भारत द्वित्तीय रहा विद्यर्थियों ने स्मार्ट पार्किंग सोलर एनर्जी स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत वैज्ञानिक चमत्कारो पर विज्ञान मॉडल प्रस्तुत किए जिन को मा०विधायक नकद राशि के साथ पुस्तके प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया ! विज्ञान प्रोश्नोतरी मे मो अजीज, रश्मि, पुष्पा, राजेश कुमार एवं विज्ञान भाषण मे राजेश ,कल्पना ,राजवीर को पदक पहनाकर सम्मानित किया गया ! विज्ञान पोस्टर मे गुरु नानक इण्टर कॉलेज बहेड़ी की शिवा पुष्पा श्री सालिक राम इण्टर कॉलेज की मंजू एवं दीक्षा सरस्वती विघा मन्दिर नवी वक्श की श्रष्टि एवं नालेज एकेडमी के यश पाल डॉ अम्बेडकर उ०मा० वि भौरिया की अर्चना आन्नद मैमोरियल इण्टर कॉलेज की रश्मि प्रथम रही ! वरिष्ठ विज्ञान संचारक सुरेन्द्र पाल शर्मा ने अलौकिक चमत्कारो का प्रदर्शन कर विद्यर्थियों को मंत्र मुग्ध कर दिया ! उन्होने विज्ञान ज्योति श्वसन आग खाना नारियल पर आधारित प्रयोग किए एवं अन्धविश्वास से दूर रहने की शपथ कराई ! कार्यक्रम में विपुल मिश्रा ,राहुल कठेरिया, शिरीश शर्मा ,खेम पाल, महेंद्र पाल ,अवधेश ,सोमपाल, लवलेश कुमार ,अपूर्वा आदि का प्रशंसनीय योगदान रहा ! इस अवसर पर विद्यर्थियों के साथ ज्वाला प्रसाद, झाझन लाल सहित सैकडो नागरिक उपस्थित रहे ! स्वागत प्रधानाचार्य खूब करन लाल एवं आभार प्रबन्धक एस प्रसाद ने किया ! संचालन डॉ रवि प्रकाश शर्मा ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: