निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा में हजारों लोगों ने भरी निषाद आरक्षण के लिए हुंकार !

4 नवम्बर को गाँधी मैदान, पटना में लाखो लोगों की उपस्थिति में मुकेश सहनी करेंगे पार्टी के नाम की घोषणा।

निषाद समाज का हित सर्वोपरी, हमारी मांगे मानने वाले के साथ होगा गठबंधन:- मुकेश सहनी। समस्तीपुर:- जिले के टाउन हॉल में निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा का उद्देश्य निषाद आरक्षण की लड़ाई को घर-घर तक पहुंचाकर इसे मुख्य रूप देना है। यह यात्रा तय दिनांक पर बिहार के प्रत्येक जिलों से होकर गुजर रही है। यात्रा प्रदेश के हरेक जिले से होकर गुजरेगी तथा आगामी 4 नवंबर को गाँधी मैदान, पटना में लाखों लोगों की उपस्थिति में पार्टी के नाम की घोषणा की जाएगी। उक्त बातें निषाद विकास संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सन ऑफ़ मल्लाह मुकेश सहनी ने समस्तीपुर में निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के दौरान कही। शनिवार समस्तीपुर में अत्यंत भव्यता के साथ बस यात्रा निकाली गई। निषाद आरक्षण संवाद बस यात्रा के लिए मुंबई से सज-धज कर आई हाईटेक आलिशान बस पर सन ऑफ़ मल्लाह द्वारा के साथ संघ के कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे। यात्रा में हजारों मोटरसाईकल तथा सैकड़ों चार पहिया वाहन भी शामिल थे।बस यात्रा दरभंगा व समस्तीपुर सीमावर्ती इलाके से शुरू होकर 2-30 बजे समस्तीपुर टाउन हॉल इस दौरान सन ऑफ मल्लाह ने विभिन्न जगहों पर हजारों लोगों की विशाल जनसभा को संबोधित भी किया। इस अवसर पर सन ऑफ़ मल्लाह ने कहा कि यात्रा के दौरान वे प्रदेश के सभी जिलों में तय दिनांक पर समाज के बीच उपस्थित रहेंगे। संघ के हजारों पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता हजारों मोटरसाईकल तथा चार पहिया वाहन के साथ यात्रा में सम्मलित रहेंगे। संघ के प्रदेश, जिला तथा प्रखंड/पंचायत स्तर के तमाम पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता यात्रा का हिस्सा होंगे। बस यात्रा हर जिले से होकर गुजरेगी तथा निषाद आरक्षण का आवाज बुलंद करेगी। यात्रा के दौरान संबंधित जिले में रात्रि में सभा तथा बैठक आयोजित की जाएगी। तत्पश्चात आगामी 4 नवंबर को पटना के गाँधी मैदान में यात्रा का समापन कर विशाल निषाद आरक्षण महारैला का आयोजन किया जाएगा । इसमें प्रदेश के निषाद लाखों-लाख की संख्या में भाग लेकर बिहार की राजनीति में निषादों की मजबूत धमक का एहसास करवाएँगे। साथ ही 4 नवंबर को ही VIP पार्टी के फुल फॉर्म की घोषणा की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: