पानी की समस्या को लेकर नेशनल अकाली दल महिला विंग लोगों को करेगा जागरूक

 *नेशनल अकाली दल  में हुए काफी तादाद में लोग शामिल*
नेशनल अकाली दल के अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा द्वारा आम लोगों की आवाज उठाने व उनके हितों के कार्य करने को देखते हुए काफी तादाद में लोगों का दल में  शामिल होना का सिलसिला जारी है |
इसी कड़ी में आउटर दिल्ली के विकासपुरी स्थित नेशनल अकाली दल की एक सभा का आयोजन किया गया जिसमें दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष परमजीत सिंह पम्मा ;राष्ट्रीय महासचिव वा महिला विंग की प्रभारी बिंदिया मल्होत्रा, महिला विंग की राष्ट्रीय अध्यक्ष भावना धवन उपाध्यक्ष रश्मीत कौर ने परविंदर सिंह सभरवाल को राष्ट्रीय प्रचारमंत्री ;जसविंदर सिंह  को राष्ट्रीय संगठन मंत्री,मनजीत सिंह को राष्ट्रीय सचिव,जसपरीत कौर महिला विंग को राष्ट्रीय जॉइंट सचिव, सरबजीत कौर महिला विंग को राष्ट्रीय सचिव ,रानी मेहरा को दिल्ली महिला विंग सचिव नियुक्त किया |
इस अवसर पर परमजीत सिंह पम्मा ,  बिंदिया मल्होत्रा, वा भावना भावना ने एकजुट होकर कहा किस प्रकार लगातार पानी की समस्याएं बढ़ती जा रही हैं उसके लिए हमें लोगों को जागरूक करना पड़ेगा इसके लिए महिला विंग लोगों को घर-घर जाकर जागरूक करेगी और बताएगी कि जो पानी हम बेकार करते हैं उनको कैसे इस्तेमाल कर सकते हैं क्योंकि आने वाले समय में पानी बहुत बड़ी समस्या बन जाएगी इस अवसर पर उषा निश्चल , अरुण,मनदीप सिंह, बलविंदर सिंह , जसवीर सिंह सहित सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे |
Sunit Narula 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: