नफ़रतों से नहीं, आपसी सदभाव से देश करेगा तरक्की- प्रमोद सिंह !

ज़िला काँग्रेस कमेटी बरेली द्वारा आयोजित पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्व० इन्दिरा गाँधी जी की जयंती पर आज ज़िला काँग्रेस कार्यालय पर ज़िलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय की अध्यक्षता में आयोजित सभा में उक्त विचार उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के महामंत्री प्रमोद सिह ने व्यक्त किए !

उन्होने कहा कि इन्दिरा गाधीं जी के त्याग और बलिदान को देश हमेशा याद रखेगा और उनके द्वारा देशहित के लिए किए कार्यो को हमेशा सराहा जाएगा। इस अवसर पर काँग्रेस ज़िलाध्यक्ष रामदेव पाण्डेय ने कहा कि इन्दिरा गांधी ने देश को डर नफरत और उग्रता से हटकर आपसी भाईचारा एवं अमन-चैन बनाए रखकर देश की आजादी को बरकरार रखने का संदेश दिया जो कि सदैव प्रासंगिक रहेगा। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी के संगठन मंत्री विजय बहादुर सिंह ने कहा कि देश की सम्प्रभुता, राष्ट्रीय एकता अखण्डता आपसी सद्भाव से ही मजबूत होती है जिसे हर कीमत पर बनाए रखने जरूरी है, जिसके लिए इन्दिरा गांधी ने और समस्त काँग्रेस जनों ने हमेशा एकजुट होकर प्रयास किए हैं। काँग्रेस सदैव प्यार मोहब्बत और आपसी सद्भाव बनाए रखने की पक्षधर रहती है। सभा से पूर्व ज़िला काँग्रेस कार्यालय पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व० इन्दिरा गांधी जी के चित्र पर मालयार्पण कर पुष्पांजलि आर्पित कर उनके व्यक्तित्व और कृतित्व से प्रेरणा लेने का संकल्प लिया गया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से सर्वश्री मुजाहिद हसन खान, प्रेम प्रकाश अग्रवाल, नरेन्द्र पाल सिंह (पूर्व विधायक), श्रीमती स्वप्निल शर्मा, श्रीमती कमलेश ठाकुर, श्रीमती सुचित्रा सिंह , श्रीमती नीतू शर्मा, मोहम्मद असलम अंसारी, डॉ जकीर खान, मुकेश बाल्मीकि, कुन्दन लाल गंगवार एडवाकेट, इंजीनियर वसीम अहमद सिद्दीकी, संतोष वर्मा, सौरभ राठी, मोहम्म्द जकी, राकेश गुप्ता, जमील अहमद अंसारी, ओम प्रकाश चौधरी, सुरेश बाल्मीकि, एम इश्तियाक खान, के०के० गंगवार, वीरपाल पाल सिह, हाजी अकील अहमद राय साहब, वसीम अकरम शीशगढ इन्द्रपाल सिह, हरीश गंगवार, राजीव सिंह कठेरिया, शाहनवाज खान, मो० शफी, राकेश गुप्ता मंजूर अली मोहम्मद यूसुफ, अनीसउर रहमान, अनवार हुसैन, अख्तर अली, शौकत अली सहित आने स्व० इन्दिरा गांधी पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उनके बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। (रामदेव पाण्डेय)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: