‘मिस्टर इंडिया’ में ऐसा क्या हुआ था, श्रीदेवी को बनना पड़ा चार्ली चैप्लिन

mr-india-new

अगर आप श्रीदेवी के फैन हैं या नहीं भी हो तो भी आपने बचपन में उनकी ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म जरूर देखी होगी । श्रीदेवी के करियर की अहम फ़िल्मों में से एक रही ‘मिस्टर इंडिया’ का गीत ‘हवा हवाई…’ आज भी कल्ट गानों में एक माना जाता है। फ़िल्म के गाने से लेकर पूरी कहानी लिखने और श्रीदेवी को फ़िल्म में शामिल किये जाने का पूरा किस्सा बेहद ही दिलचस्प है। चलिए आज हम आपको श्रीदेवी से जुड़े कुछ ऐसे ही किस्सों पर एक नज़र…!

mr-india-new

श्रीदेवी ने एक ऑनलाइन वेबसाइट से अपनी बातचीत में इस सीन के बारे में एक दिलचस्प बात बतायी थी। उन्होंने बताया था कि शेखर कपूर यानि फ़िल्म के डॉयरेक्टर ने इस सीन को कुछ लंबा सीन सोच कर नहीं फ़िल्माया था। स्क्रिप्ट में महज़ श्रीदेवी को चार्ली चैप्लीन के लुक में आना था और बस सीन पूरा किया जाना था। लेकिन जब शूट होने लगा तो सीन फ़िल्माने में शेखर को खूब मज़ा आया तो उन्होंने तय किया कि इसे और लंबा दृश्य बनायेंगे। इसके बाद खुद शेखर भी हैरान थे कि उस दृश्य को हिंदी सिनेमा के बेस्ट कॉमेडी दृश्यों में से एक माना गया था।

श्रीदेवी की मौत के बाद उन्हें याद करते हुए फ़िल्म के म्यूजिक डॉयरेक्टर प्यारे लाल बताते हैं ‘मिस्टर इंडिया’ न सिर्फ फ़िल्म के रूप में, बल्कि फ़िल्म के गाने सिचुएशन को ध्यान में रखते हुए लिखे गये थे। वो बेहद ही मज़ेदार सफर रहा कि उन्हें हमने जितने भी गाने दिये, उस पर उन्होंने पूरा परफॉर्म किया और उसमें जान डाल दी। प्यारेलाल कहते हैं कि वह व्यक्तिगत तौर पर श्रीदेवी से लंबी बातचीत तो नहीं कर पाये थे कभी लेकिन, वह अपने काम को लेकर परफेक्ट थीं और गाने पर भी क्या एक्सप्रेशन के साथ परफॉर्म करती थीं। श्रीदेवी की खास बात थी कि जब भी वह मिलती थीं, पूरी स्माइल से ही मिलती थीं। घर जाने पर भी हमेशा बहुत आदर सत्कार करती थीं।

vidya-new

हाल ही में विद्या बालन ने फ़िल्म ‘तुम्हारी सुलू’ में श्रीदेवी जी को ट्रिब्यूट दिया था। विद्या ने इसी फ़िल्म की बातचीत के दौरान बताया था कि फ़िल्म में श्रीदेवी ने जो चार्ली चैप्लीन वाला लुक लेकर कॉमेडी की है। वह उनकी पसंदीदा सीन्स में से एक हैं और वह जब भी यह बात श्रीदेवी को बताती थीं कि उन्होंने वह सीन कई बार देखा है तो श्रीदेवी सिर्फ हंस देती थीं और कहती थीं विद्या मैं आपके काम की फैन हूं। फ़िल्म में श्रीदेवी ने एक खास किरदार निभाया था। अगर आपको याद हो तो फ़िल्म में उनका चार्ली चैप्लीन वाला दृश्य काफी पसंद किया गया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: