मृतकों का फर्जी बीमा करके बने करोड़पति ,गैंग का भंडाफोड़,2 गिरफ्तार .

कोतवाली पुलिस को एक ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ करने में कामयाबी मिली है जो मृतकों का बीमा करवा कर लाखों की रकम हड़प जाते थे !

रिलायंस लाइफ इंश्योरेस कम्पनी के टेरिटरी मैनेजर अमित सक्सेना ने कोतवाली में शहनाज़ पत्नी सदाक़त अली निवासी जाटव पूरा मूल निवासी वार्ड १ ठिरिया निजावत खान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस में इंशोरेंस  कंपनी से धोखा धडी करने का मामला सामने आया ! पुलिस जांच मे जुट गई तो काफी चोकाने वाले तथ्य सामने आए की एक गिरोह है जो मृतकों का बीमा करवाता है ! कोतवाली पुलिस ने साकिब पुत्र मजीद निवासी नरियावल और शकील उर्फ बबलू पुत्र मो हनीफ निवासी ठिरिया निजावत खान को गिरफ्तार किया गया। २२जुलाई२०१८को अमित सक्सेना ने मुकदमा लिखाबाया की शोएब खान पुत्र सदाक़त खान का बीमा गलत तथ्यों के आधार पर किया गया ! ३४लाख,९००००का बीमा का फायदा लेने के लिए एक लाख ४८हजार की प्रीमियम भी जमा कराए गए। और १९ लाख ९० हजार की रकम बीमा करने वाले ने प्राप्त भी करली ! एक व्यक्ति के नाम १०अलग अलग इंशोरेंस कंपनी से पॉलिसी ली जिसमें पीएनबी , स्टेट बैंक आईसीआईसीआई,एगोन्न,और रिलायंस को कार्डों का चूना लगाया !जिस व्यक्ति के नाम बीमा किया गया उसकी मृत्यु हो चुकी थी।बीमा पॉलिसी करने के २०दिन के भीतर मृत्यु दिखाई गईं । पुलिस को जांच में पता चला की साकिब एक शातिर व्यक्ति है जो मृतकों के परिजन और बीमा कंपनी के कर्मचारियों से सांठगांठ करके मृतको का जीवन बीमा करवाता है और फर्जी शपथ पत्र के आधार पर बाद की तारिख का मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाता था और बीमा कंपनी से क्लेम का सेटलमेंट कर लिया । आज प्रेस वार्ता सीओ प्रथम ने बताया अभी और लोगों की गिरफ्तारी की जाएगी !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: