विद्युत मूल्य वृद्धि के विरोध में महानगर काँग्रेस ने निकाला लालटेन जुलूस

विद्युत मूल्य वृद्धि के विरोध में महानगर काँग्रेस ने निकाला लालटेन जुलूस

बरेली : उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार द्वारा 08 से 12 प्रतिशत बिजली की दरों में भारी वृद्धि के विरोध में राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रभारी उत्तर प्रदेश श्रीमती प्रियंका गाँधी जी के आवाहन एवं उत्तर प्रदेश काँग्रेस के निर्देश पर महानगर काँग्रेस कमेटी बरेली के तत्वावधान में महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ के नेतृत्व में दिनांक 06 सितम्बर शुक्रवार शाम को डॉ0 भीम राव अम्बेडकर पार्क से ’’विद्युत मूल्य वृद्धि वापस लो’’ ’’बिजली-पानी दे न सके जो वह सरकार निकम्मी है और जो सरकार निकम्मी है वह सरकार बदलनी है’’ ’’हिटलर शाही नही चलेगी-नही चलेगी’’ के ज़ोरदार नारो के साथ लालटेन जुलूस का आयोजन किया गया। जो नावल्टी चौराहा, रोडवेज़ बस स्टैण्ड, सिकलापुर मन्दिर चौराहा, होटल मानसरोवर से होते हुये अय्यूब खान चौराहा आकर सरदार वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर पहुँचा जहाँ जुलूस के समापन के उपरान्त सम्बोधित करते हुये महानगर अध्यक्ष चौधरी असलम मियाँ ने भाजपा की भ्रष्ट नीतियों की आलोचना करते हुये कहा कि भाजपा के जनविरोधी फैसलों से प्रदेश में बढ़ती महँगाई, आर्थिक एवं व्यापारिक मंदी के कारण आमजन रोज़ी-रोटी के लिये हताश व निराश है वहीं डीज़ल-पेट्रोल के दामों के बाद बिजली के दामों में रिकॉर्ड तोड़ वृद्धि करना जनता की जेब पर डाका डालना है जिससे आमजन की कमर तोड़कर पूँजीपतियों की तिजोरी भर कर बार-बार जनता की पीठ पर कुठाराघात किया जा रहा है जिसे अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा और वृद्धि वापस लेने तक काँग्रेस जनआन्दोलन करती रहेगी।

जैसे यातायात कानून, डीज़ल-पेट्रोल, विद्युत मूल्य वृद्धि यह सब भाजपा को ज़मीदोज़ करने के लिये काफी है।

उपरोक्त कार्यक्रम में सर्वश्री इंजीनियर अनीस अहमद खान, प्रान्तीय सचिव अनुज गंगवार, सरदार इकबाल सिंह बाले, राजेन्द्र सागर, नत्थू लाल मिश्रा, महिला काँग्रेस अध्यक्ष श्रीमती कमलेश ठाकुर, राजन उपाध्याय, अवनीश बख्शी टोनू, मो0 हसन, नरेन्द्र मोहन सक्सेना, अनीस सक़लैनी, अनवर खान, ठाकुर यशेन्द्र सिंह, नन्कू लाल सागर, दीपक बाल्मीकि, स्वपनिल शर्मा, देवपाल सिंह चौहान, पंकज उपाध्याय, नरेश प्रसाद विश्वकर्मा, घनश्याम सागर, आखिल अल्वी, मुकेश बाल्मीकि, अब्दुल सत्तार, आशुतोष शर्मा, उस्मान खान, अब्दुल अल्वी, हरीश गंगवार, शानू खान, राकेश सक्सेना, ई0वी0 सिंह, राजीव जयपति, शकील अल्वी, अनील कुमार शर्मा, मो0 युसूफ, चाँद मियाँ, चौधरी इल्तेफाक, युसूफ खान मेवाती, छेदा लाल लोधी, नत्थू लाल, श्रीमती कुमकुम शर्मा, ब्रहमानन्द गाँधी, वसीम अकरम, फुरकान खान, इकबाल अंसारी, हाजी अनवार खान, उस्मान खान मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: