महिला हिंसा के खिलाफ एकजुटता लाकर रैली निकालेगीं आशा !

प्रशिक्षण उपरांत 145 आशाओं को मिले प्रमाण पत्र – आशा का प्रशिक्षण उपरांत हुआ मूल्यांकन ।

 

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत आशा माड्यूल 6-7 के पांच दिवसीय आशा प्रशिक्षण कार्यक्रम के चतुर्थ चक्र के अंतिम बैच का समापन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हुआ। समापन अवसर पर राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर ने कहा कि अब महिलाओं के साथ होने वाली हिंसा पर आशाएं आवाज उठा सकेंगी तथा महिला हिंसा के खिलाफ समाज को एकजुट कर और जागरूकता पैदा करने में आशाएं महत्वपूर्ण योगदान देंगी| हिंसा के खिलाफ सामूहिक सहभागिता से एकजुटता लाकर जागरुकता के लिए गांव में रैलियां निकालेंगी आशाएं | राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर समाजसेवी एवं जिला प्रशिक्षक देशराज सिंह ने परिवार नियोजन के स्थाई और अस्थाई साधनों पर चर्चा करते हुए आशाओं को प्रशिक्षण दिया इस दौरान क्षय रोग टीबी, मलेरिया आदि पर विस्तार से प्रशिक्षण देते हुए मलेरिया से बचाव की जानकारी दी तथा क्षय रोग के लक्षण को समझाते हुए इसकी पुष्टि के तरीके बताए गए| जिला प्रशिक्षक तिलोत्तमा कुमारी ने मातृ स्वास्थ्य और नवजात शिशु के स्वास्थ्य पर जानकारी दी | प्रशिक्षण उपरांत आशाओं का मूल्यांकन प्रपत्र भराया गया| तत्पश्चात पोस्ट टेस्ट के बाद सभी प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र जेपीएसटीएसएस के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर द्वारा वितरित किए गए | पांच दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में राज्य प्रशिक्षक अमित कुमार सिंह तोमर, जिला प्रशिक्षक देशराज सिंह, तिलोत्तमा कुमारी ने खेल के माध्यम से विभिन्न बिंदुओं को समझाने का सफल प्रयास किया | प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से आशा संजू देवी, संतोष, उषा, विनीता देवी, नीतू, हेमा देवी, कमला, राम सनेही, राम बेटी, आशा देवी, वीरवती, मीना, गीता देवी, लक्ष्मी, लक्ष्मी देवी, रामवती, स्नेह लता, सुमन, लाडो, परवीन, शिखा, मीरा देवी, मालती देवी, नेम बती, शारदा सहित कुल 145 आशाओं ने राज्य प्रशिक्षक अमित तोमर से प्रमाण पत्र प्राप्त किए | उक्त प्रशिक्षण मुख्य चिकित्सा अधिकारी, डीसीपीएम, आरएम एवं चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार की देखरेख में संपन्न हुआ|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: