महाराष्ट्र: औरंगाबाद में बस सेवा और इंटरनेट सेवा रुकी

bus1

महाराष्ट्र में पुणे के भीमा कोरेगांव में हुई हिंसा के विरोध में आज दलित संगठन महाराष्ट्र के कई इलाकों में प्रदर्शन कर रहे हैं. स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. हिंसक भीड़ बसों और रेलवे स्टेशनों को अपना निशाना बना रही है. कई इलाकों में बस सर्विस ठप हो गई है. वहीं औरंगाबाद में इंटरनेट सेवाएं भी रोक दी गई हैं. ठाणेनागपुरपुणे और अन्य शहरी क्षेत्रों के मुकाबले बाहरी इलाकों में बंद का ज्यादा असर देखने को मिला. तटीय कोंकण क्षेत्र और बीडलातूरसोलापुरजलगांवधुलेअहमदनगरनासिक और पालघर जैसे दलित बहुल इलाके लगभग पूरी तरह से बंद रहे. अमरावती और कोल्लापुर पूरी तरह बंद है. जलगांव में भी कई बसों के शीशे तोड़ दिए गए. मनमाड़ में 108 बसों को रोका गया. प्रदर्शनकारियों ने यहां एक बस जलाने की कोशिश की है. औरंगाबाद में सुबह से इंटरनेट सेवा बंद है. यहां कुछ इलको में पथराव किया गया है. स्कूलों के साथ-साथ बस सर्विस भी ठप हो गई है. मुंबई में बोरीवली से चर्च गेट जाने वाली एसी लोकल ट्रेन बंद कर दी गई है. वहीं घाटकोपर से एयरपोर्ट तक मेट्रो सेवा भी ठप हो गई है. वहीं लोकल की हार्बल लाइन बंद कर दी गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि प्रदर्शनकारियों ने गोरेगांव उपनगर में पश्चिमी लाइन पर रेल यातायात भी बाधित करने की कोशिश की है. इस्टर्न एक्सप्रेस हाईवे रोका गया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: