Lucknow News : सिविल नेटवर्क संबंधी उनकी शिकायतों का निस्तारण शीघ्र किया जाए-आशुतोष टंडन

 प्रदेश के नगर विकास मंत्री  आशुतोष टंडन ने आज सीवेज ट्रीटमेंट प्रणाली, संबंधित इन्फ्रास्टेक्चर एवं सीवर नेटवर्क का संचालन, उसका रख-रखाव व प्रबंधन हेतु सुएज इण्डिया लखनऊ  के अन्तर्गत किये जा रहे कार्यो की समीक्षा विधान सभा स्थित कार्यालय में की।
बैठक में  टंडन ने अधिकारियों को निर्देश दिये गये कि एक टीम होनी चाहिये जो प्रतिदिन की शिकायतो को निस्तारित करे। दूसरी टीम सीवर लाइन को वैज्ञानिक ढंग से ठीक करने में लगे। प्रिवेन्टिव मेनटेनेन्स पर सिस्टम पर कार्यो को किया जाये। जो नाले के ऊपर से ओवर फ्लो कर रहे है उनको शत प्रतिशत टैपिंग करना शुरू करे। तीसरा मैन पावर और मशीनों के बारे में आगामी तीन माह में किये जाने वाले कार्यो के बारे में अवगत कराये जिससे कि कार्यदायी संस्था द्वारा 06 इमरजेंसी वेहिकल जो आज लांच किये गये है उसके द्वारा जनता को राहत मिले। जल संस्थान द्वारा बताया गया कि जनवरी से कार्यो में तेजी आई है जिससे जनता को राहत मिलनी प्रारम्भ हो गयी है। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि सीवेज संबंधी कार्यो में और तेजी लाई जाये तथा जल्द से जल्द जनता का विश्वास जीतते हुये उनकी शिकायतो का निस्तारण किया जाय।
कार्यदायी संस्था द्वारा मंत्री को यह बताया गया कि नगरीया से जो ओवर फ्लो गोमती नदी में आ रहा था उसे बंद कर दिया गया है। रिएक्टरों/कीचड़ नाली की क्षतिग्रस्त एचडीपीई पाइपों की मरम्मत की गई है। प्रवेश मार्ग से फुटपाथ के लिए पेंटिंग का काम शुरू कर दिया गया है। आज से 06 इमरजेंसी वेहिकल को लखनऊ शहर की सीवेज सफाई हेतु 24 ग7 में लगा दिया गया है। रोबोटिक क्लीनिंग द्वारा कार्य को जल्द और सिस्टमैंटिक तरीके से किया जा रहा है। अभी तक 976 का स्टाफ एस.टी.पी., सीवर नेटवर्क और पंपिंग स्टेशन हेतु रखा जा चुका है। मैनुवल स्क्रिवेजिंग ना करते हुये रोबोटिक क्लीनिंग द्वारा सफाई का कार्य किया जा रहा है। लखनऊ के समस्त 07 जोनो हेतु 5 से 10 रोबोटिक मशीने मगाई गई है। लखनऊ का समस्त सीवरेज नेटवर्क  सिस्टम पर है। जिसमें प्रत्येक पाइप को देखा जा सकता है कि कहां से कहां तक जा रहा है।
कार्यदायी संस्था द्वारा यह भी बताया गया कि आने वाले तीन महीनो में जी एस कैनाल और कुकरैल का पंप स्क्रीन, ट्रांसफारमर, केबल बदलने का कार्य किया जाना है। साथ ही 1500 वाट का एडिशनल जनरेटर लगाया जाना है, जिससे पावर कट में भी जनता की दिक्कतों को सामना ना करना पड़े।
बैठक में प्रमुख सचिव, नगर विकास  मनोज कुमार सिंह, निदेशक जल निगम  विकास गोठियाल, जनरल मैनेजर एस के वर्मा, कार्यदायी संस्था के सी.ई.ओ. श्याम जी भान,  जी. शशिधर, अरविंद कुमार शर्मा एवं राजेश मठपाल द्वारा बैठक में उपस्थित थे।
*ऑल राइट्स न्यूज़ लखनऊ: 30 जनवरी, 2020*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: