लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का आतंक, पुजारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,ड्राइवर को भी गोली लगी !

लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का आतंक पुजारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या,ड्राइवर को भी गोली लगी फीड एफ़टीपी से मर्डर के नाम से जा चुकी हैं। लखनऊ में बेखौफ बदमाशों का आतंक चरम पर है। पुलिस अपराधों को रोकने मे नाकाम साबित हो रही हैं।

जिला में लूट और हत्या के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं।इन मामलों में पुलिस की लापरवाही देखने को मिली। पुलिस हत्या करने वाले बदमाशों पर नकेल कसने में पूरी तरह से फिसडी साबित हो रही है।ताजा मामला लखनऊ के थाना चिनहट इलाके में एक पुजारी की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। फायरिंग के दौरान पुजारी के ड्राइवर को भी गोली लगी है। हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारे मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।वही घायल ड्राइवर को इलाज के लिया अस्पताल मे भर्ती कराया गया है जहा उसका इलाज चल रहा है | वही  हत्या का कारण जमीनी विवाद बताया जा रहा है।पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं हत्या की वारदात से गांव में दहशत का माहौल है।  वीओ –जानकारी के अनुसार लखनऊ के थाना चिनहट इलाके के  सतरिख रोड के पास  पल्टूदास की कुटिया है। इस कुटिया में दिनेशानंद बाबा काफी वर्षों से रह रहे हैं।बताया जा रहा है कि दिनेशानंद बाबा पुजारी हैं जो आज दोपहर को सतरिख रोड पर भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के पास अधिकारियो की मौजूदगी मे जमीन की पैमाइश करवा रहे थे। इस दौरान उनके साथ विपक्षी और लेखपाल, कानून-गो भी मौऊद थे। जमीन की पैमाइश के दौरान दोनों पक्षों में कुछ विवाद हुआ। जिसके बाद  विपक्षीयो ने पुजारी को गोली मार दी।जिसके चलते पुजारी वही खून से लथपथ हो गए ,खून से लथपथ गिरता देख बाबा को ड्राइवर उनको बचने के लिय आगे बड़ा तो हमलावरों ने ड्राइवर पर भी फायरिंग कर दी जिसके चलते उसे भी गोली लग गई जिसके बाद वह अपने को बचने के लिया भगा और गाव मे एक के माकन मे घुस अपनी जान बचाई| वही गोली चलने से इलाके मे दहसत फैल गई हैं…. पुलिस के आने से पहले आरोपी मौके से फायर करते हुवे फरार हो गए | वही घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।और आगे की कारवाही मे जुट गई है |और घायल ड्राइवर को इलाज के लिए अस्पातल मे भर्ती कराया गया  खतरे से बाहर बताई जा रही है |     वीओ –वहीं घायल ड्राइवर की मानें तो बाबा की हत्या मौजूदा रहे प्रधान के कहने पर हुई है आज चिनहट इलाके में ग्राम समाज की जमीन को बाबा नपवाने गए हुए थे उस समय मौके पर तहसीलदार कानूनगो सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे उसी दौरान मौके पर मौजूद  प्रधान के कहने पर सुशील व प्रधान दिलीप कुमार के भाई सहित करीब आधा दर्जन लोगों ने बाबा जी के ऊपर कई राउंड फायरिंग की | और मेरे ऊपर भी फायरिंग की | जिसे बाबा की मौके पर ही मौत हो गई। वीओ –वही मौके पर पहुंचे लखनऊ के एसएसपी ने बताया कि सूचना मिली की पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में लड़ाई की सूचना मिली थी और उस में गोली चलने की भी सूचना थी और जिस में तुरंत मौके पर पहुंचकर घायल को अस्पताल लाया गया जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया और हमने कई टीमें बनाई है आरोपियों को पकड़ने के लिए और जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: