लाल मकबरे की ज़मीन भू-माफियाओं के निशाने पर !

आंवला तहसील मुख्यालय पर नगर पालिका क्षेत्र में स्थित लाल मकबरे की जमीन लगातार पांच सालों से भू-माफियाओं की नजरों में गड़ी हुई है। नगर पालिका सीमा में वजीरगंज चौराहे के पास बड़ी बाजार जामा मस्जिद से सटा यह मकबरा करीब दो सौ साल पुरानी मिल्कयत है जो अब वक्फ की संपत्ति दर्ज हो चुका है।

बावजूद इसके उक्त जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिशें बार-बार की जा रही हैं। हालांकि वक्फ की जमीन का पहरेदार पूरा जिला प्रशासन होता है जिसके मुखिया जिलाधिकारी होते हैं, तब भी वह भू-सम्पत्ति सुरक्षित नहीं रह गई है। जाहिर है कि अवैध कब्जे की साजिश रचने वाले काफी रसूखदार हैं और उनकी मनमानी कोई रोक नहीं पाता है।  बताया जाता है कि अरसा पांच साल पहले भी मकबरे की बाउंडरी तोड़कर उस जमीन पर कब्जे का प्रयास किया गया था, लेकिन दूसरे पक्ष के लोगों की जोरदार पैरवी और कड़े विरोध को देखते हुए तत्कालीन एसडीएम ने तोड़ी गई दीवाल को पुनः बनवाकर लोगों का गुस्सा शांत किया था और भू-माफियाओं के मनसूबों पर पानी फेर दिया था। इस सबके बाद भी, जब भी मौका लगता है उस वक्फ संपत्ति पर खुर्द-बुर्द करके शरारती तत्व अपने नापाक इरादों का इजहार करते ही रहते हैं।  अभी हाल-फिलहाल में मकबरे  की बाउंडरी फिर तोड़ दी गई है। न सिर्फ इतना, बल्कि इसबार भू-माफिया अपना अवैध कब्जा बहाल करने के लिए वहां अवैध खनन करके निकाली गई मिट्टी का पटान भी अवैध कब्जे वाली जगह पर कर रहे हैं। बताया जाता है कि जमीन कब्जाने के लिए भू-माफिया हिंसा और दबंगई करने से भी चूक नहीं रहे हैं। इसका सबूत है कि मकबरे के पास में रहने वाले एक परिवार पर हमला करके भू-माफियाओं ने घर के मुखिया का हाथ तोड़ दिया और उसकी पत्नी की भी पिटाई कर दी ताकि आसपास के लोगों में दहशत पैदा कर दी जाए और दूसरे लोग जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध की ज़ुर्रत न कर सकें। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की रिपोर्ट पीड़ित कुलदीप रस्तोगी ने अशोक खेंदेलवाल वा राजा खेंडेलवाल पर दर्ज की है हमलावर ने भी  केस बंदी के लिए अपनी डाक्टरी कराई है पीड़ित का शक है उसके खिलाफ  माफिया कुछ षडयंत्र रच रहे है जिससे उसका केश कमजोर हो जाये। तथा प्रशासन ने अभी तक हमलावरों की गिरफ्तारी नहीं की है पीड़ित का कहना है कि अगर हमलावरों की गिरफ्तारी जल्द से जल्द नहीं की गई तो वह एस. एस.पी बरेली से इस मामले की शिकायत करेंगेl बरहाल, अब मकबरे की बाउंडरी तोड़कर जमीन पर अवैध कब्जे का विरोध तेज होता जा रहा है और कई लोग ग्यापन, धरना- प्रदर्शन की मुहिम शुरू कर रहे हैं। इस बीच नाजिम खां, जमर्रत खां, हुमुल खां निवासी पक्का कटरा, आंवला ने ऐलान किया है कि वक्फ की जमीन पर अवैध कब्जे के विरोध में वे लोग कल से ही धरना प्रदर्शन शुरू कर देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: