पानी से वंचित वार्ड 52 की आधी आबादी

बरेली : वार्ड नंबर 52 बान खाना के लोगों का कहना है कि उनके क्षेत्र में एक डेढ़ महीने से पानी नहीं आ रहा है नगर निगम भी कोई सुध नहीं ले रहा है। पानी न मिलने से लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है क्षेत्र के लोग काफी नाराज हैं वार्ड के लोगों का कहना है कि उन्होंने कई बार नगर निगम में इसकी शिकायत दर्ज कराई नगर निगम के कर्मचारियों ने कई बार आकर खानापूर्ति करी और चले गए समस्या का निस्तारण नहीं किया नगर आयुक्त और मेयर से भी कई बार मिले लेकिन उनहोने भी हमारी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया है सिर्फ अभी तक आश्वासन ही दिया है । यहाँ की निवासी नसरीन बानो का कहना है कि हमारे वार्ड में पानी ना आने से खाना पकाने से लेकर कपड़े धोना और रोज का जीवन प्रभावित हो गया है बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे है आदमी वक्त से काम पर नहीं जा पा रहे हैं पानी दूसरों के घर से भर कर लाना पड़ रहा है निवासी सूरजपाल का कहना है अगर पानी की समस्या का निस्तारण ना हुआ तो गलियों से निकलकर रोड जाम भी करेंगे धरना प्रदर्शन भी करेंगे पार्षद शमीम अहमद का कहना है कि उन्होंने भी अपने स्तर से कई बार मेयर और नगर आयुक्त को इस समस्या से अवगत कराया। नगर निगम के कर्मचारी कई बार आए भी और बेवजह इधर-उधर क्षेत्र मे गड्डे खोदकर चले गए लेकिन समस्या जस की तस बनी हुई है क्षेत्र का पार्षद होकर भी मैं समस्या का हल नहीं करवा पा रहा हूं । विरोध दर्ज करने वालों में मुख्य रुप से तस्लीम, इस्लाम खान, सूरजपाल, आबिद मंसूरी, जावेद वारसी, बंटी, नसीम खान, संजीव कश्यप, मोहसिन खान, परवेज खान, साजिद खान, नम्मो, नसरीन, नीलोफर, इस्मा आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: