कश्मीर की बदतर स्थिति के लिये भाजपा जिम्मेदार: राशिद अल्वी !

राफेल मुद्दे पर कहा मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिये ! कश्मीर में जो भी बदतर स्थिति है वह मोदी सरकार की वजह से है, वहां रहने वाले निवासियों को जिन कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है उसका जिम्मेदार भी मोदी सरकार ही है। यह कहना है कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व केन्द्रीय मंत्री राशिद अल्वी का। उन्होंने मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि राफेल के मुद्दे पर झूठ बोलने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश से माफी मांगनी चाहिए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा राफेल मुद्दे पर दायर पुनर्विचार याचिका को स्वीकार करने के फैसले का स्वागत करते हुए अल्वी ने कहा कि यह फैसला देश व सच्चाई की जीत है। बताते चलें कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री राशिद अल्वी दोपहर करीब दो बजे नेहरू युवा केन्द्र पहुंचे। वहां उन्होंने प्रेस वार्ता करते हुए बताया कि अगर कांग्रेस सरकार बनती है तो सबसे पहली प्राथमिकता किसान व गरीबों को दी जायेगी।

गरीब लोगों को महीने के 6 हजार रूपये देकर उनकी गरीबी दूर की जायेगी साथ ही किसानों का ऋण भी माफ कर दिया जायेगा ताकि किसान को लोन लेने की आवश्यकता न पड़े। इसके अलावा राइट टू हैल्थ पर भी जोर दिया जायेगा जिससे गरीब वर्ग के लोग अपनी बीमारी का इलाज करा सके। बता दें कि आज फरीदपुर में लोकसभा प्रत्याशी धर्मेन्द्र कश्यप के पक्ष में जन सभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस ने जो घोषणा पत्र जारी किया है वह आतंकी घोषणा पत्र है इस पर राशिद अल्वी ने पलटवार करते हुए कहा कि मुझे यह बात जानकर बहुत दुख होता है कि खास तौर पर गोरखपुर के लोग उनके बारे में क्या राय रखते है। कांग्रेस पार्टी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए और बांगला देश बना दिया। कांग्रेस पार्टी ने कश्मिर की समस्या का समाधान कर दिया। इतने हालात बीजेपी की सरकार में खराब हुए है उतने तो किसी सरकार में खराब नहीं हुये। मोदी ने दो करोड़ लोगों को रोजगार देने का वादा किया, मोदी ने राम मंदिर बनवाने का वादा किया, यहां तक की काला धन वापस लाने का भी वादा किया जो सिर्फ वादा बन कर रह गया है। इन वादो में कोई भी एक वादा पूरी तरह मोदी ने नही निभाया है। इस दौरान बीएसपी सुप्रिमो माया पर निशाना साधते हुए कहा कि हमारी लड़ाई सिर्फ बीजेपी से है न की माया से, लेकिन माया कांग्रेस से गठबंधन नहीं करता चाहती लेकिन जितना कांग्रेस के विपक्ष में बोलती है उतना बीजेपी के विपक्ष में नहीं बोलती जबकि उनकी लड़ाई भी बीजेपी से है। बता दें कि केरल में राहुल गांधी की रैली में हरे झंडे लहराये गए थे जिस पर बीजेपी ने निशाना साधा था, इस बात का जबाव देते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि हरा रंग तिरंगा में भी होता है इसमें कोई आपत्ती वाली बात नहीं है। राफेल पर उन्होंने कहा कि राफेल के मुद्दे पर संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए मोदी को माफी मांगनी चाहिए और रक्षा मंत्री को इस्तीफा देना चाहिए। पत्रकारो से बातचीत करते हुए राशिद अल्वी ने कहा कि पांच साल में प्रधानमंत्री ने झूठ बोलने के अलावा कोई दूसरा काम नहीं किया है। प्रधानमंत्री बार बार पूछने पर भी यह नहीं बता पा रहे हैं कि 2014 से 2019 तक पांच साल में उन्होंने क्या काम किया है और अब 2019 के चुनाव में 2022 के वायदे कर रहे हैं। 2022 तक किसानों की आमदनी दुगनी करने का वायदा करने वाले प्रधानमंत्री को यह भी बताना चाहिए कि उन्होंने पांच साल में जनता के लिए क्या काम किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा ने हिन्दु मुस्लिम को बांटने का काम किया है। आज जो मोदी के गुणगान कर रहा है वो देशभक्त है और जो विरोध करे वो देशद्रोही, ऐसा कैसे हो सकता है। भाजपा आज देशभक्ति के सार्टिफि केट बांट रही है। कांग्रेस के चुनाव घोषणा पत्र समिति के अध्यक्ष राशिद अल्वी ने कहा कि कांग्रेस के घोषणा पत्र में हर वर्ग के हितों का झ्यान रखा गया है जबकि भाजपा का चुनावी घोषणापत्र झूठ का पुलिंदा है। जीएसटी को लेकर कहा कि जीएसटी में सुधार करने की जरूरत है, पैट्रोल डीजल की कीतम में सुधार करेंगे और इसे जीएसटी में शामिल करेंगे इससे पैट्रोल-डीजल की कीमत में अपने आप सुधार हो जायेगा। इस मौके पर कमलेश ठाकुर, सय्यद मियां, मुकेश वाल्मीकि, केके दीक्षित, हसनैन अंसारी, अवनीश बख्शी, विजय मौर्या, सरदार हरवीर बाबी, अनीस सक्लैनी, नत्थू लाल मिश्रा, राज शर्मा, आशुतोष शर्मा, योगेश जौहरी, सुरेशचंद्र वाल्मीकि, रामानंद कोली, यासीन कुर्रेशी, पंकज ,सुचित्रा सिंह, आजाद हुसैन, मोहसिन रजा, रमेश प्रधान, चांद मियां, डा राजेश पाराशरी, जमील अहमद, लक्ष्मण राणा, अभय शर्मा, रजनीश गंगवार, अब्दुल सत्तार, कुमकुम शर्मा सहित तमाम महानगर कांग्रेस कमेटी व जिला कांग्रेस कमेटी के कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: