जिला पार्षद रामलखन मुर्मू के रिहा होते ही आदिवासियों की उमड़ी भीड़,जमकर मनाया जश्न

bhibhu@#

जमुई।।विगत एक महीने पहले ही जिले स्थित चकाई प्रखंड के जिला पार्षद रामलखन मुर्मू को चकाई पुलिस ने जमुई मुख्यालय से गिरफ्तार किया था।रामलखन मुर्मू गुरूवार को कलेक्ट्रेट स्थित संवाद कक्ष में जिला योजना समिति के चुनाव में शामिल होने आए थे। चकाई पुलिस ने समाहरणालय के पास से ही उन्हें हिरासत में ले लिया था और सीजीएम कोर्ट में प्रस्तुत कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था।

*जिला पार्षद पर था आरोप-

बताया जाता है कि वर्ष 2010 में चकाई पुलिस द्वारा जब्त की गई एक गाड़ी में विस्फोटक और डेटोनेटर बरामद किया गया था। इस मामले में रामलखन पर नक्सलियों से साठ-गांठ रखने को लेकर नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई थी।जिस मामले में पुलिस ने एक महीना पहले टाऊन स्थित समाहरणालय से गिरफ्तार किया था।वहीं जिला पार्षद रामलखन मुर्मू को न्यायालय रविवार की संध्या रिहा कर दिया।

*जिला पार्षद के स्वागत में जुटे सैकड़ों आदिवासी लोग-

bhibhu11

पुराने नक्सल केस में फंसे जिला पार्षद रामलखन मुर्मू को आज कोर्ट ने बेल पर रिहा कर दिया।पार्षद पिछले एक महीने से जेल में थे ।कोर्ट ने आज उन्हें बेल पर रिहा किया है।रिहाई की बात सुन आज चकाई मुख्य चौक पर सैकड़ो की संख्या में आदिवासियों व कार्यकर्ताओं ने अपने नेता का स्वागत किया और फूल मालाओं से पार्षद को लाद दिया।साथ ही आदिवासी परम्पराओं के अनुसार से लोगो ने तीर धनुष का प्रदर्शन करते हुए अपनी खुशी जाहिर की। अपने सैकड़ो कार्यकर्ताओ के साथ जिला पार्षद ने जुलुश भी निकाला।

*कहते हैं जिला पार्षद-

इस मामले पर पूछे जाने पर पार्षद ने कहा कि मुझे कोर्ट के फैसले पर पूरा विस्वास है और आज न्याय की जीत हुई है और कोर्ट ने हमे आज रिहा किया है।साथ ही उन्होंने कहा कि मेरे बढ़ते लोकप्रयिता के कारण हमे राजनीति साजिश के तहत फंसाया गया था।विपक्षी हैरान परेशान है कि क्या करे और क्या ना करें।जिस तरह से चकाई पुलिस ने हमे कमर में रस्सी लगाकर रखा उससे लोकतांत्रिक व्यवस्था में एक जनप्रतिनिधि का अपमान है।मैं इस मामले में बिल्कुल निर्दोष हु जिसे कोर्ट ने आज निरस्त करते हुए हमें बेल देने का काम किया है।बहरहाल आज पार्षद रिहा हो गए है ।लेकिन अब जांच के बाद आगे पता चलेगा कि इस खेल में कौन कौन लोग शामिल है या फिर कुछ और बात है।फिलहाल जिला पार्षद कोर्ट के आदेश से बेल पर रिहा हो चुके है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: