IPL 2018 :मुंबई इंडियंस में पांड्या ब्रदर्स को मिल सकती है बड़ी खुशखबरी

pandya#

27 और 28 जनवरी को होने वाली नीलामी से पहले सभी टीमें उन खिलाड़ियों को चुनने में जुटी हैं, जिन्हें वो रिटेन करना चाहती हैं। मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियन्स 27 जनवरी को होने वाली आईपीएल नीलामी से पहले कप्तान रोहित शर्मा, पाड्या ब्रदर्स (हार्दिक और कुणाल) को रिटेन कर सकती है, जबकि दिल्ली डेयरडेविल्स ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को टीम में बनाए रख सकती है।

बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने पीटीआई को बताया कि मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने 3 बार अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन बनाया है। ऐसे में मुंबई इंडियंस की टीम का उनको बरकरार रखना स्वभाविक है। वहीं हार्दिक पांड्या एक बेहतरीन ऑलराउंडर हैं और बहुत बड़े मैच विनर खिलाड़ी भी हैं। इसलिए उनको भी बरकरार रखे जाने की पूरी संभावना है। हार्दिक पांड्या के भाई क्रुनाल पांड्या रिटेन किए जाने वाले तीसरे खिलाड़ी हो सकते हैं। अधिकारी ने बताया कि क्रुनाल अनकैप्ड खिलाड़ी हैं इसलिए उनको महज 3 करोड़ रुपए में बरकरार रखा जा सकता है। वैसे मुंबई इंडियंस को ज्यादा रकम चुकानी पड़ सकती है। इसके अलावा उन्होंने पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन भी किया था। बताया जा रहा है कि क्रुनाल पांडया को रिटेन करके किरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह को राइट टू मैच के लिए रखा जा सकता है। अधिकारी ने बताया कि मुंबई इंडियंस की टीम 5 खिलाड़ियों को बरकरार रखने के पक्ष में सबसे ज्यादा थी। ये पांचों खिलाड़ी उनके सबसे बड़े मैच विनर खिलाड़ी हैं।

उन्होंने कहा, ‘कृणाल ने अभी तक भारत की तरफ से मैच नहीं खेला है और ऐसे में उन्हें तीन करोड़ रूपए में रिटेन किया जा सकता है जबकि अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी को इसके लिए सात करोड़ रूपए देने होंगे. इसके अलावा कृणाल ने पिछले साल बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था.’

पता चला है कि कृणाल को रिटेन करना रणनीतिक फैसला है ताकि टीम कीरोन पोलार्ड और जसप्रीत बुमराह को राइट टू मैच कार्ड से खरीद सके.

बीसीसीआई अधिकारी ने कहा, ‘मुंबई इंडियन्स पांच खिलाड़ियों को रिटेन करने की वकालत करता है. ये पांचों उसके मैच विजेता हैं और अगर वे अपनी रणनीति बदलते हैं तो यह हैरानी भरा होगा.’

यह पता चला है कि दिल्ली ने अभी यह तय नहीं किया है कि वह दो या तीन खिलाड़ियों को रिटेन करे लेकिन पंत और अय्यर को रिटेन किया जाना तय है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: