आईपीएल-2018 : 7 साल बाद गौतम गंभीर की हुई घर वापसी

IPL-2018-Gautam-Gambhir-ret

भारत के ओपनर बैट्समैन और उम्दा क्रिकेटर गौतम गंभीर सात साल बाद इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में घर वापसी करते हुए एक बार फिर दिल्ली डेयरडेविल्स की कमान संभालते नजर आएंगें। इससे पहले 2010 में गंभीर दिल्ली डेयरडेविल्स की कप्तानी कर चुके हैं। राजधानी दिल्ली में बुधवार को आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इसकी घोषणा की गई।

गौरतलब है कि इस साल जनवरी में IPL में खिलाड़ियों की नीलामी में दिल्ली की टीम ने गंभीर को 2.8 करोड़ रुपये में खरीदा है। गौतम गंभीर इससे पहले 2008, 2009 और 2010 में टीम के साथ खिलाड़ी के तौर पर जुड़े थे । 2008 में वह सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। उन्होंने पूरे टूर्नामेंट में कुल 534 रन बनाए थे ।

गंभीर में KKR ने नहीं दिखाई दिलचस्पी
कोलकाता नाइटराइडर्स ने 2012 और 2014 में गंभीर की कप्तानी में IPL का खिताब 2 बार जीता था। लेकिन इस बार कोलकाता नाइट राइडर्स ने 36 साल के गौतम गंभीर में दिलचस्पी नहीं दिखाते हुए , उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया । 2011 में केकेआर ने गंभीर को रिकॉर्ड 11.04 करोड़ में उन्हें खरीदा था और टीम का कप्तान बनाया था । लेकिन उस साल केकेआर टीम IPL में चौथे स्थान पर रही।

जबकि अगले ही साल 2012 में गंभीर की कप्तानी में केकेआर की टीम पहली बार IPLचैंपियन बनी। गंभीर को 2014 में रिटेन किया गया और केकेआर ने दूसरी बार खिताब पर कब्जा किया। अब गंभीर को दिल्ली डेयर डेविल्स ने 2.8 करोड़ रु. में खरीदा है।

DaredevilsGambhir-new

IPL के शानदार कप्तान हैं गंभीर
सबसे अच्छी बात यह है कि गौतम गंभीर ने शानदार कप्तानी के दम पर टीम के बाकी खिलाड़ियों से हमेशा बेहतरीन प्रदर्शन कराया। इसके अलावा उन्होंने खुद बल्ले से भी कमाल किया। कई मौके ऐसे आए जब गंभीर ने खुद शानदार पारी खेलकर KKR की जीत सुनिश्चित की।

गंभीर ने अबतक IPL में 148 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 31.78 की औसत से 4132 रन बनाए हैं। उन्होंने 35 अर्धशतकीय पारी भी खेली हैं । IPL में सबसे ज़्यादा रन बनाने वालों में गंभीर चौथे स्थान पर हैं. सबसे ज़्यादा अर्धशतक बनाने में पहले स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ी डेविड वार्नर रहे तो 35 अर्धशतक बनाकर गौतम गंभीर दूसरे स्थान पर रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: