इंडो इंटरनेशनल प्रीमीयर कबड्डी लीग (आई.पी.के.एल ) के पहले संस्करण की तारीख घोषित, मिला सहवाग का साथ।

पहली बार भारतीय खिलाडी इस लीग में स्टेकहोल्डर बने,आय में हिस्सेदारी मिलेगी !

भारतीय  क्रिकेट टीम  के पूर्व सलामी बल्लेबाज़ वीरेंद्र सहवाग आई.पी.के.एल में अतिरिक्त रोमांच लेकर  आए।

– लीग के पहले सीज़न का आयोजन 13 मई से 4 जून तक पुणे ,मैसूर और बेंगलुरु में

 

-पहले सीज़न में कुल 44  मैच होंगे ! इसमें 8 टीमों के 160  खिलाडी शिरकत करेंगे और 16  विदेशी खिलाडी !

– सभी खिलाडियों को पूर्व निर्धारित वेतन और पुरस्कार राशि के अलावा रेवेन्यू  में 20  फीसदी हिस्सा मिलेगा !

-लीग का प्रसारण वियाकॉम  चैनल्स के अलावा डी डी स्पोर्ट्स पैर कई भाषाओँ में होगा !

एनकेएफआई और डिस्पोर्ट ने बुधवार को इंडो इंटरनेशनल प्रीमियर कबड्डी लीग (आई.पी.के.एल ) के पहले संस्करण के तारीखों की घोषणा की ! भारत में पहली बार आयोजित होने जा रहे ब्रांड न्यू स्पोर्टिंग लीग आई.पी.के.एल पहली बार खिलाडियों को भी आय में हिस्सेदार बनाये ! खिलाडियों को उनके निर्धारित वेतन और पुरस्कार के अलावा लीग से होने वाली आय का एक हिस्सा मिलेगा !

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेट स्टार वीरेंद्र सहवाग ने इस खेल को अपना प्यार और समर्थन देते हुए लीग के लोगों का अनावरण किया ! राष्ट्रीय राजधानी में आयोजित शानदार समारोह में धांसू सलामी बल्लेबाज़ ने कहा ज़काती एशियाई खेलों में जब एशियाई कबड्डी में भारतीय टीम का स्वर्णिम सफर समाप्त हुआ था, तब पूरे देश को तकलीफ हुई थी ! कबड्डी देश का गौरव है ! यह उन खेलों में शामिल है,जिसे हम में से हर किसी ने कभी न कभी ज़रूर खेला है ! आई.पी.के.एल के आयोजक जब मेरे आपस आये तो मुझे लगा कि इनके विचार और जुनून निश्चित तौर पर भारत को एशियाई और विश्व कबड्डी पटल पर खोया गौरव दोबारा हासिल करने में मदद करेंगे ! मैं इस नए सफर के लिये आई.पी.के.एल और इसमें हिस्सा लेने वाले खिलाडियों के लिए मंगलकामना करता हूँ.!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: