भारत का ख़राब प्रदर्शन रोहित शर्मा जीरो पर आउट …………………

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया दूसरा वनडे लाइव

नागपुर: आज टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। दूसरे मुकाबले का आयोजन नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन (वीसीए) स्टेडियम पर हो रहा है। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत ने अपनी टीम में कोई बदलाव नहीं किया है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने टीम में दो बदलाव किए हैं। एश्टन टर्नर और जेसन बेहरेनडॉर्फ की जगह शॉन मार्श और नाथन ल्योन को अंतिम एकादश में सामिल किया गया है। खबर लिखे जाने तक भारत ने 40 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 204 रन बना लिए हैं। विराट कोहली 88* और रवींद्र जडेजा 9* रन बनाकर खेल रहे हैं। भारतीय टीम ने पहला वनडे मैच शानदार अंदाज में छह विकेट से जीतते हुए सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी और आज टीम इंडिया इस बढ़त को दोगुना करने के इरादे से मैदान पर उतरी है। वहीं कंगारू टीम के सामने कई चुनौतियां हैं और टी20 सीरीज में जीत के बाद वनडे सीरीज के पहले मैच में वो पूरी तरह से लय के बाहर दिखे।

भारतीय टीम अगर नागपुर में जीत दर्ज करने में सफल रही तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनके घर में वनडे सीरीज जीतने के बाद अब अपने घर में भी इस प्रारूप में एक और खिताब जीतने की तरफ कदम बढ़ा देगी। टीम इंडिया इस मैच में बढ़े हुए मनोबल के साथ उतरी है। ऐसे में कप्तान और टीम मैनेजमेंट की रणनीति आक्रामक क्रिकेट खेलने की होगी ताकि ऑस्ट्रेलिया उन पर किसी भी क्षण दबाव ना बना सके। भारतीय टीम की कमान एक बार फिर विराट कोहली के हाथों में है। नागपुर का वीसीए स्टेडियम भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी लकी रहा है और इस मैदान पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक तीन मुकाबले खेले हैं और उन तीनों ही वनडे मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली थी।

भारत को लगातार गेंदों पर लगे दो झटके 

स्पिनर एडम जाम्पा ने 33वें ओवर में टीम इंडिया को दो झटके दिए। ओवर की दूसरी गेंद पर पहले उन्होंने केदार जाधव को कैच आउट कराया फिर अगली गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी को स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों लपकवाया। दोनों 171 के कुल स्कोर पर पवेलियन लौटे। जाधव ने 12 गेंदों में 1 चौके की मदद से 11 रन बनाए। वह एक्स्ट्र कवर के ऊपर शॉट खेलना चाहते लेकिन फिंच के हाथों लपके गए।

जाधव और धोनी ने पहले वनडे में शानदार बल्लेबाजी की थी लेकिन इस मैच में उनका बल्ला नहीं चला। पहले वनडे में एक समय 99 के कुल स्कोर पर चार विकेट गंवाने के बाद भारत पर हार के बादल मंडरा रहे थे तब धोनी और जाधव ने मोर्चा संभाला। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 149 गेंदों में 141 रनों की साझेदारी कर भारत की जीत दिलाई थी।

पहली फिफ्टी से चूके विजय शंकर

भारत को चौथा झटका ऑलराउंडर विजय शंकर के रूप में 156 के कुल स्कोर पर लगा। टिककर बल्लेबाजी कर रहे शंकर 46 के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए और अपने वनडे क्रिकेट करियर की पहली फिफ्टी जमाने से चूक गए। 41 गेंदों की पारी में उन्होंने 5 चौके और 1 शानदार छक्का लगाया। शंकर की किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया और वह नॉन स्ट्राइक एंड पर होने के बावजूद आउट हो गए।

29वें ओवर डालने आए एडम जाम्पा ने उन्हें रन आउट किया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली स्ट्राइक पर थे। कोहली ने स्ट्रेट ड्राइव खेलना का प्रयास किया लेकिन गेंद जाम्पा की उंगलियों को छूती हुई स्टंप्स में जा लगी। इस दौरान शंकर क्रीज से बाहर थे जिसकी वजह से उन्हें रन आउट करार दे दिया गया। उन्होंने चौथे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 81 रन की अहम साझेदारी की।

कोहली ने जड़ा अर्धशतक

कप्तान विराट कोहली ने धैर्य के साथ खेलते हुए अर्धशतक जड़ा। रोहित शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद बल्लेबाजी के लिए कोहली ने 55 गेंदों में अपना पचासा पूरा किया। इस दौरान उन्होंने 5 चौके जड़े। यह कोहली के वनडे क्रिकेट करियर का 50वां अर्धशतक है। कोहली पहले वनडे में अर्धशतक जड़ने से चूक गए थे और 44 रन रन बनाकर पवेलियन लौट गए। उन्होंने अपनी पारी में 6 चौके और 1 छक्का जड़ा था।

फिर सस्ते में आउट हुए रायडू

चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अंबाती रायडू फिर सस्ते में आउट हो गए। वह 32 गेंदों में महज 18 रन ही बना सके। इस दौरान उन्होंने 2 चौके मारे। रायडू को नाथन ल्योन ने 17वें ओवर की आखिरी गेंद पर एलबीडबल्यू आउट किया। वह ल्योन की गेंद को पिच पर पड़ने के समझ नहीं पाए। गेंद मिस होने पर उनके बैक पैड पर जा लगी जिसके बदा ल्योन ने आउट की अपील की। अपील के बाद अंपायर ने बिना देर किए उंगली उठा दी लेकिन धवन रायडू ने रिव्यू लेने का निर्णय किया।

हालांकि, रायडू को रिव्यू का कोई फायदा नहीं हुआ और रीप्ले में साफ दिखा की गेंद मिडिल स्टंप पर जाकर लग रही है। उनका विकेट 75 के कुल स्कोर पर गिरा। रायडू ने तीसरे विकेट के लिए विराट कोहली के साथ 37 रनों की साझेदारी की। रायडू पहले वनडे में भी जल्द आउट हो गए थे और उन्होंने 19 गेंदों में सिर्फ 13 रन की पारी खेली थी।

टिककर बल्लेबजी नहीं कर सके धवन

भारत को दूसरा झटका सलामी बल्लेबाजी शिखर धवन के तौर पर लगा। धवन टिककर बल्लेबाजी करने में नाकाम रहे और 21 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। 29 गेंदों की पारी में उन्होंने 4 चौके लगाए। उन्हें 9वें ओवर की तीसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने एलबीडबल्यू आउट कर  पवेलियन की राह दिखाई। वह मैक्सवेल की गेंद पर पूरी तरह चूक गए और गेंद पैड पर जा लगी।

मैदानी अपंयार ने हालांकि मैक्सवेल की अपील पर ध्यान नहीं दिया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने रिव्यू लेने का फैसला किया। पहली नजर में लग रहा था कि गेंद लेग साइस से बाहर की तरफ जा रही है लेकिन रीप्ले के बाद उन्हें आउट करार दे दिया गया। उनका विकेट 38 के कुल स्कोर पर गिरा। धवन का बल्ला पहले वनडे में भी चला था और वह गोल्डन डक (पहली गेंद पर आउट होना ) पर आउट हो गए थे।

भारत का निराशाजनक आगाज

पहली बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने बेहद निराशाजनक आगाज किया। मेजबान टीम ने अपना पहला विकेट शून्य पर गंवा दिया। पारी का आगाज करने आए रोहित शर्मा (0) पहले ओवर की आखिरी गेंद पर पवेलियन लौट गए। उन्हें ऑस्ट्रेलिया की ओर से गेंदबाजी की कमान संभालने वाले पैट कमिंस ने अपना शिकार बनाया।

उन्होंने कमिंस की गेंद को उठाकर थर्ड मैन की दिशा में मारना चाहा लेकिन वहां मौजूद एडम जाम्पा ने कोई गलती किए बना कैच लपक लिया। रोहित ने पहले वनडे में टिककर बल्लेबाजी की थी लेकिन वह बड़ी पारी खेलने से चूक गए थे। उन्होंने 66 गेंदों में 37 रन बनाए थे।

भारतीय टीम ने नागपुर में अब तक 6 वनडे मैच खेले हैं जिसमें उसे सिर्फ एक मैच में श्रीलंका और एक मैच में दक्षिण अफ्रीका मात दे पाया था। भारतीय नजरिए से देखें तो इस मैदान पर सबसे दिलचस्प बात ये रही है कि जब-जब टीम इंडिया यहां उतरी है, किसी ना किसी भारतीय ने शतक जरूर जड़ा है और एक बार फिर फैंस यही उम्मीद कर रहे होंगे कि कोई भारतीय धुरंधर शतकीय पारी खेलकर कंगारू गेंदबाजों की जमकर धुनाई करे। अगर बात करें खिलाड़ियों की तो इस मैदान पर सबसे खास प्रदर्शन भारतीय टीम के मौजूदा विकेटकीपर बल्लेबाज व पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का रहा है जिन्होंने इस मैदान पर शानदार रिकॉर्ड कायम किया हुआ है।

धोनी ने यहां पर अब तक पांच वनडे मैच खेले हैं जिनमें से दो मुकाबलों में उन्होंने शानदार शतक भी जडे़। एक बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 124 रनों की पारी और उसके बाद श्रीलंका के खिलाफ 107 रनों की पारी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो जीत मिली थी लेकिन श्रीलंका के खिलाफ भारत हार गया था। धोनी इस मैदान पर पांच वनडे मैचों में सबसे ज्यादा 268 रन बना चुके हैं और उनका मौजूदा फॉर्म इस बात का गवाह है कि वो एक बार यहां धमाल मचाते दिखाई दे सकते हैं।

– नागपुर में भारतीय टीम के अभ्यास की कुछ तस्वीरें

– ये हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया की वनडे टीमें

टीम इंडियाः विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, रोहित शर्मा, अंबाती रायडू, महेंद्र सिंह धोनी  (विकेटकीपर), केदार जाधव,  विजय शंकर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और कुलदीप यादव।

ऑस्ट्रेलियाई टीम: एरोन फिंच (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकोंब, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, शॉन मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस, एडम जाम्पा, नाथन कुल्टर नाइल और नाथन ल्योन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: