सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा 2019 के माध्यम से भारतीय वन सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2019

दिनांक 02 जून, 2019 को आयोजित सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा, 2019 के माध्‍यम से लिए गए स्‍क्रीनिंग टेस्‍ट केआधार पर, निम्नलिखित अनुक्रमांक वाले उम्मीदवारों ने भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2019 में प्रवेश के लिए अर्हताप्राप्त कर ली है। (विस्‍तृत विवरण के लिए यहाँ क्लिक करें)

इन उम्मीदवारों की उम्मीदवारी अनंतिम है। परीक्षा की नियमावली के अनुसार, इन सभी उम्मीदवारों को भारतीय वनसेवा (प्रधान) परीक्षा, 2019 के लिए विस्तृत आवेदन प्रपत्र भा.व.से(डीएएफ-I) में पुन: आवेदन करना है, जो संघ लोकसेवा आयोग की वेबसाइट https://upsconline.nic.in पर उपलब्ध होगा सभी अर्हक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है किवे 01 दिसंबर, 2019, रविवार से आयोजित होने वाली भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा, 2019 में प्रवेश हेतु डीएएफभा..सेको भरकर ऑनलाइन जमा कर दें। डीएएफ-I, आयोग की वेबसाइट पर मंगलवार दिनांक 03 सितंबर, 2019 सेबुधवार 18 सितंबर, 2019 को सांय 06.00 बजे तक उपलब्‍ध रहेगा। महत्वपूर्ण अनुदेश (डीएएफ I भा.व.से. भरने और उसेआयोग में ऑनलाइन जमा करने संबंधी) भी वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे। अर्हक उम्मीदवारों को ऑनलाइन विस्तृतआवेदन प्रपत्र – I भरने से पहले, वेबसाइट के संगत पृष्‍ठ पर अपने को पंजीकृत करना होगा। अर्हक उम्मीदवारों कोदिनांक 19.02.2019 के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय से संबंधित भारत के राजपत्र (असाधारण) मेंप्रकाशित भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2019 की नियमावली का अवलोकन करने का भी परामर्श दिया जाता है।

उम्‍मीदवार यह नोट करें कि आवेदन पत्र जमा करने मात्र से ही उन्‍हें भारतीय वन सेवा (प्रधान) परीक्षा में प्रवेश के लिएस्वत: अधिकार नहीं मिल जाता। परीक्षा प्रारंभ होने से 3-4 सप्‍ताह पहले पात्र उम्‍मीदवारों के लिए प्रधान परीक्षा कासमय-सारणी सहित ई-प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए जाएंगे। डीएएफ-1 जमा करने के बाद डाकपते या ई-मेल पता या मोबाइल नम्बर में हुए परिवर्तन, यदि कोई हो, के बारे में आयोग को तुरन्त सूचित करें।

उम्‍मीदवारों को यह भी सूचित किया जाता है कि सिविल सेवा (प्रांरभिक) परीक्षा, 2019 के माध्‍यम से किए गए स्‍क्रीनिंगटेस्‍ट के अंक, कट ऑफ अंक और उत्‍तर कुंजी, भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2019 की समस्‍त प्रक्रिया के पूरा होने अर्थात्भारतीय वन सेवा परीक्षा, 2019 का अंतिम परिणाम घोषित किए जाने के बाद ही आयोग की वेबसाइटhttps://upsconline.nic.in पर अपलोड किए जाएंगे।

संघ लोक सेवा आयोग का एक सुविधा केन्द्र है, जो आयोग परिसर में परीक्षा हॉल भवन के पास स्थित है। उम्मीदवार, उपर्युक्त परीक्षा के अपने परिणाम के बारे में कोई भी जानकारी/स्पष्‍टीकरण आयोग के उक्‍त सुविधा केन्द्र से, व्यक्तिगत रूप से अथवा दूरभाष संख्या 011-23385271, 011-23098543 या 011-23381125 पर सभी कार्य दिवसों मेंप्रात: 10.00 बजे से सायं 5.00 बजे के बीच प्राप्‍त कर सकते हैं। उम्मीदवार, संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइटhttps://upsconline.nic.in से भी अपने परिणाम से संबंधित सूचना प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: