सरकार अगर कुम्भकर्णी निंद्रा नहीं तोड़ी तो 8 और 9 जनवरी को होगा चक्का जाम:-जिला अध्यक्ष विद्या कुमारी

मांगों के समर्थन में सेविका-सहायिका ने किया धरना प्रदर्शन

भारी संख्यां में सेविका व सहायिका ने निकाला प्रतिरोध मार्च

बिहार सरकार व केन्द्र सरकार के खिलाफ की जमकर नारेबाजी

जमुई:-गुरुवार को बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के द्वारा संयुक्त संघर्ष समिति के निर्देशानुसार शहर स्थित अंबेदकर प्रतिमा स्थल परिसर में धरना प्रदर्शन किया गया। धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष विधा कुमारी व जिला महासचिव स्नेहलता ने संयुक्त रूप से की।धरना प्रदर्शन के बाद सेविका-सहायिका ने पूरे बाजार में प्रतिरोध मार्च निकाला और साथ ही केंद्र व राज्य सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।प्रतिरोध मार्च कचहरी चौक स्थित अम्बेडकर स्थल से शुरू किया गया और पूरे बाजार का भ्रमण करते हुए पुनः अम्बेडकर स्थल पर आकर समाप्त हुई।

मौके पर धरना प्रदर्शन की अध्यक्षता कर रही संघ के जिला अध्यक्ष विद्या कुमारी और महासचिव स्नेहलता कुमारी ने संयुक्त रूप से कहा कि बिहार सरकार हमलोगो को बरगलाने का कार्य कर रही है। राज्य सरकार केन्द्र द्वारा बढाया हुआ मानदेय को ही कैबिनेट से मंजूरी दिलाने का झुठा अफवाह मिडिया में फैला रही है।संघ के प्रदेश अध्यक्ष गीता कुमारी के साथ निदेशक के साथ पटना में आयोजित वार्ता विफल रही।

आगे जिला महासचिव स्नेहलता ने केंद्र व राज्य सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कही की जो अपनी पत्नी का नहीं हो सका वो सेविका-सहायिका की बातों को कैसे मानेगा।सिर्फ महिला सशक्तिकरण के नाम पर महिलाओं को बेवकूफ बना रही है केंद्र व राज्य की सरकार।पूरी तरह बहरी और गूंगी सरकार हमलोगों को मज़दूर से भी बदतर जिंदगी जीने को विवश कर रही है। हमलोग अब चंडी रूप धारण करके अपनी 15 सूत्री मांगों को मनवाने के लिए सरकार को विवश करेंगे और हर हाल में सरकार को कुम्भकर्णी नींद तोड़नी होगी। सेविका सहायिका को सरकारी कर्मचारी का दर्जा देना होगा। जो सरकार हमलोगों को अधिकार देगा वही बिहार पर राज्य करेगा।

आंगनबाड़ी सेविका /सहायिका अपने तेवर रुख इख्तियार करते हुए कहा कि हर राज्य की तरह बिहार सरकार को भी अतिरिक्त मानदेय देना होगा वरना हाल के विधान सभा चुनाव का नतीजा सामने है। वहीं स्नेहलता ने सरकार पर कटाक्ष करते हुए कही की आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका का भी एक परिवार है जो घूम-2 कर सरकार का विरोध करेगी। जिस तरह भाजपा मोदी की सरकार 5 राज्यों में मुंह के भार गिरी है उसी तरह अगर हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो बिहार की सरकार को भी मुंह के भार गिराएंगे। इसका जवाब हमलोग महिलाएं चुनाव के वक़्त सरकार को देंगे।वहीं संघ की उपाध्यक्ष कुमारी मीना ने सेविकाओं का अभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह से आप लोग पिछले 16 दिनों से लगातार हड़ताल पर डटे है यह हमारी चट्टानी एकता का परिचय है।वहीं जिला अध्यक्ष विद्या कुमारी ने भी केंद्र व राज्य सरकार पर कटाक्ष करते हुए कही की यह सरकार महिलाओं के उत्थान के नाम पर ढोंग कर रही है।अगर सरकार हमारी मांगों को अभिलंब पूरी नहीं करती है तो 8 और 9 जनवरी को पूरे बिहार में चक्का जाम किया जाएगा।

इसके उपरांत संघ के शिष्टमंडल द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी लखींद्र पासवान को राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। मौके पर संध्या कुमारी रेशमा नाज मीना कुमारी शोभा कुमारी लता देवी अर्चचना कुमारी प्रजाापति जी कंचन देवी अनिता देवी संजु देवी संगीता कुमारी उमा कुमारी सोनम कुमारी उषा देवी विद्या कुमारी,सुलेखा कुमारी,रंजना कुमारी,रंजू कुमारी,आशा सिन्हा,प्रतिभा कुमारी,सोनल कुमारी,पूनम कुमारी,नीलू कुमारी,बबिता चौरसिया,अर्चना कुमारीसंगीता कुमारी सहित सैैकड़ों की संख्या में सेविका-सहायिका मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: