Gaya News:क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए होटलों का हुआ निरीक्षण


क्वॉरेंटाइन सेंटर के लिए होटलों का हुआ निरीक्षण

इम्पीरियल और सिद्धार्थ इंटरनेशनल का हुआ चयन

गया। जिलाधिकारी अभिषेक सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से कोरोना वायरस से बचाव के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने हेतु बोधगया के कई होटलों का मुआयना किया गया। सर्वप्रथम बोधगया अवस्थित होटल सिद्धार्था इंटरनेशनल का मुआयना किया गया। होटल सिद्धार्था के प्रथम तल्ले पर 28 कमरे एवं द्वितीय तल्ले पर 32 कमरे बताया गया।

जिलाधिकारी ने घूम घूम कर कई कमरों का जायजा लिया। उन्होंने कहा कि एक कमरे में एक ही बेड रखा जाए। साथ ही अनावश्यक चीजों को कमरा से हटाया जाए। उन्होंने कहा कि सभी कमरे के साथ बाथरूम अटैच है और कोई भी बाथरूम में होटल वाला तौलिया नहीं रहना चाहिए। जो मरीज आएंगे उनके साथ खुद का तौलिया रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि यदि किसी मरीज को क्वॉरेंटाइन किया जाएगा तो उसे द्वितीय तल्ले पर रखा जाएगा। यदि द्वितीय तल्ले के सभी कमरे मरीजों से भर जाएगा। उसके बाद ही प्रथम तल्ले में मरीजों को रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि ग्राउंड फ्लोर पर डॉक्टर, नर्स एवं दंडाधिकारी रहेंगे। इसके लिए दो-तीन कमरों की व्यवस्था रखने का निर्देश होटल मैनेजर को दिया गया। उन्होंने कहा कि होटल में लगे लिफ्ट का प्रयोग केवल सिर्फ होटल के स्टाफ ही करेंगे। इसके अलावा डॉक्टर, नर्स, दंडाधिकारी या कोई क्वॉरेंटाइन पेशेंट लिफ्ट का प्रयोग नहीं करेंगे।


उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि 2 पालियों में यहां डॉक्टर एवं एएनएम को प्रतिनियुक्त किया जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि होटल में जितने भी मरीज रहेंगे उन सभी का रजिस्टर मेंटेन करना है। रजिस्टर पर हर मरीज का एक पेज होगा। उसमें प्रतिदिन रिपोर्ट लिखी जाएगी साथ ही उसका पूरा डिटेल एड्रेस भी पेज में लिखा जाना अनिवार्य है।


वरीय पुलिस अधीक्षक ने थाना प्रभारी बोधगया को निर्देश दिया कि जिन होटलों को क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाया जा रहा है उन सभी होटलों में 2-2 सिपाही प्रतिनियुक्त किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हालत में एक भी मरीज बाहर नहीं निकलना चाहिए। उन्होंने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि संबंधित होटलों में मास्क एवं आवश्यक कीट उपलब्ध कराएंगे।
इसके उपरांत उन्होंने होटल डेल्टा इंटरनेशनल का मुआयना किया। उन्होंने डेल्टा होटल के मैनेजर को कहा कि इस होटल में डॉक्टर के ठहरने की व्यवस्था की जाएगी। इसके उपरांत उन्होंने बोधगया सुजाता बाईपास अवस्थित भूरीपालो हॉस्पिटल एवं मेडिटेशन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने भविष्य में बैकअप के रूप में क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाने के लिए कमरों का निरीक्षण किया।


इसके उपरांत उन्होंने होटल इंपिरियल बोधगया का निरीक्षण किया। होटल इंपिरियल द्वारा बताया गया कि प्रथम तल्ले पर 22 कमरे एवं द्वितीय तल्ले पर 33 कमरे हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि सभी कमरों में एक एक बेड रखा जाए।उन्होंने अतिरिक्त बेड को हटाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित होटलों में किचन की व्यवस्था रखी जाए और वह भोजन क्वॉरेंटाइन मरीजों को दिया जाएगा।
उन्होंने नजारत उप समाहर्ता एवं प्रभारी जिला गोपनीय शाखा को क्वॉरेंटाइन बनाये जाने वाले होटलो का डिप्लॉयमेंट प्लान तैयार करने का निर्देश दिया। इसके उपरांत उन्होंने नजारत उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि आपदा राहत में बनाये जा रहे भोजन को अलग से 100 पैकेट तैयार कर बोधगया थाना को उपलब्ध कराए, ताकि थाना अपने स्तर से घूम घूम कर गरीब, असहाय के बीच भोजन पैकेट का वितरण करेंगे।
निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन श्री वीके सिंह, डीपीएम निलेश कुमार उपस्थित थे।

सौरभ कुमार, गया बिहार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: