हवा चलने से टकराये तार लगी बिजली में आग से छप्पर हुए खाक

गुरैनी मानी कला (जौनपुर ) खेतासराय क्षेत्र के अंतर्गत मानी कला में आज लगभग 11:00 बजे रहमत नगर पश्चिम तरफ मोड़ पर एक रहायसी छप्पर में विद्युत की तार से चिंगारी निकलने से छप्पर जलकर खाक हो गया।

उसमें रह रहे रिजवान अहमद उर्फ बनारसी रिक्शा वाले और उनका पूरा परिवार बाल बाल बच गया आनन फानन में सभी मोहल्ले वासी एवं राहगीरों ने किसी तरीके से आग को बुझाया।
जब तक आग बुझ पाती तब तक रहायसी में छप्पर में रखे हुए सारे सामान घर गृहस्थी के जलकर खाक हो गए और पूरा परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया जिसमें से नगदी लगभग ₹4000 खाने के सामान गेहूं चावल आटा इत्यादि और ओढ़नी एवं बिछाने के सामान रजाई गद्दा और पहनने के सारे कपड़े साह परिवार के जलकर खाक हो गए विद्युत विभाग की घोर लापरवाही से यह घटना घटी है।

पूर्व में भी विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों को इसकी सूचना दी गई थी कि आप विद्युत का तार जो नीचे लटकता रहता है।

तेज हवा चलने के कारण आपस में सट जाने से चिंगारी निकलने लगती है कोई बड़ी घटना घट सकती है मगर इसकी कोई सुध लेने वाला नहीं था और यह घटना आखिरकार घट गई जिसमें परिवार के सभी लोग  चिलचिलाती धूप में खुले आसमान के नीचे पड़े हुए हैं या घटना आज लगभग 11:00 बजे घटी है रिजवान अहमद गुड़िया बेटी रोजीदा .रेहाना  .अब्दुल रहमान .अरमान. रिजवान अहमद उर्फ बनारसी रिक्शा चला कर अपने परिवार का पालन पोषण करता है बाकी कोई और आमदनी का जरिया नहीं है सरकार से गुहार  है कि हमें सरकार कुछ मदद दे ताकि हम पुन:  अपनी घर गृहस्थी दोबारा बना सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: