भीषण गर्मी से परेशान होकर मंदिर में हवन

बरेली : शिरडी साईं सर्बदेव मंदिर आनंद आश्रम रोड़ श्यामगंज बरेली में आज भीषण गर्मी से परेशान होकर पंडित सुशील कुमार पाठक सरबराकार श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट बरेली के तत्वावधान में एक बिसाल हबन किया गया हमारे शास्त्रों में स्पष्ट बर्णन किया गया है कि जब-जब विपत्ति आई है

मानव पर तब-तब बह ईश्वर की शरण में गया और हमेशा ईश्वर ने रक्षा की है इसलिए हम ईश्वर को दीनबंधु दीनानाथ दयालु करुणा सागर आदि नामों से पुकारते हैं इसलिए आज हम सबने जनकल्याण की भावना से यज्ञ- हबन पूजन किया है क्योंकि यज्ञ हबन और पूजन करने से देव प्रसन्न होते हैं आज 26 जून हो गया बारिश नहीं शुरू नहीं हुई है

मानसून का अता पता नहीं है भीषण गर्मी से जनसामान्य त्राहि त्राहि कर रहा है आज हमारा अन्नदाता परेशान है बारिश न होने के कारण तो आज सभी भक्तों ने पहले गणेश गायत्री कलश देवताओं का आवाहन और पूजन किया गया उसके बाद बैदिक बिधालय के विद्धान ब्राह्मणों ने मिलकर देवराज इन्द्र की प्रसन्नता के लिए हबन किया गया ताकि देवराज इन्द्र प्रसंन्न होकर वारिश करें और इस भीषण गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिले साथ धान की फसल की हमारे अन्नदाता बुबाई कर सकें सभी सुखी हों सभी प्रसन्न रहे हैं

बस इसी जनकल्याण की भावना से श्री शिरडी साईं सर्बदेव मंदिर श्यामगंज बरेली में पहले श्री हनुमान जी महाराज को सिन्दूर का चोला चढाया गया और उसके बाद हबन और पूजन किया गया जो सुबह दस बजे से 11-30 बजे तक चला इस अबसर पर पंडित सुशील कुमार पाठक पंडित राधेश्याम शुक्ल पंडित श्याम मृदुल पंडित मोनू मिश्रा जी के साथ कृष्ण कुमार श्रीबास्तब श्री मती रेनू श्रीबास्तब रन्जना श्रीबास्तब अनुभव श्री बास्तब सुभाष सारस्वत बिशाल शर्मा मनोज भारती नीरज रस्तोगी भगवान दास राज कुमार आदि ने हबन में सम्मानित होकर आहुति दी । सादर पंडित सुशील कुमार पाठक सरबराकार श्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट बरेली।

More details : http://www.allrightsmagazine.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: