ग्लैमरस और हॉट अवतार छोड़ एक्शन करती नजर आएगी जरीन खान
जरीन खान की हॉरर फिल्म ‘1921’ रिलीज हो गई है, जिसे दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। इसके बाद वह फिल्म ‘वन डे’ में नजर आएंगी।
बॉलीवुड अभिनेत्री जरीन खान का कहना है कि वह हमेशा से ही टॉमबॉय जैसी रही थी। जरीन आने वाली फिल्म ‘वन डे’ में काफी खतरनाक स्टंट करती दिखाई देंगी। जरीन ने कहा कि मैं हमेशा से टॉमबॉय थी। मुझे एक्शन फिल्में करना पसंद है और इसीलिए मैंने इस किरदार का चुनाव किया।
फिल्म में मैं एक पुलिस अधिकारी का किरदार निभा रही हूं। मैंने ऐसा किरदार कभी नहीं निभाया है क्योंकि लोगों ने आज तक मुझे केवल ग्लैमरस और हॉट अवतार में ही देखा है। इस रोल में लोगों को मेरा एक अलग लुक दिखाई देगा।
जरीन ने बताय की पहली बार मुझे अपनी पसंद के हिसाब से किसी फिल्म में काम करने का मौका मिला है। मैं इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन और स्टंट करती दिखूंगी। मैंने अपने स्टंट खुद ही किए हैं। साथ ही अपनी इस फिल्म की रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रही हूं और दर्शकों के फीडबैक को लेकर बेहद उत्साहित हूं।