खेल-खेल में दोस्तों ने ले ली दोस्त की जान,परिजनों में फैला मातम

~मोबाइल को लेकर दोस्तों के बीच हुआ था विवाद

जमुई,सिकन्दरा:-सिकन्दरा थाना क्षेत्र के गंगटी गांव में रविवार की देर शाम मामूली विवाद में दो नाबालिग युवक इस कदर मारपीट करने लगे
कि लात-घूसों के वार से ही एक नाबालिग युवक स्वारथ यादव के 13 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार की मौत हो गई।मारपीट के दौरान शोर-शराबा सूनकर जब आस-पास के लोग वहां पहुंचे तो आरोपी दिनेश राम के 18 वर्षीय पुत्र आकाश कुमार मौके पर से भाग निकला।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस के द्वारा मामले की जांच करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी।इधर बच्चे की मौत के बाद आरोपी व उसकी माँ और बहन घर मे ताला लगा कर फरार हो गए।
———————————————————
*मोबाईल को लेकर दोस्तों के बीच हुआ था विवाद,

बताया जाता है कि रामस्वारथ यादव का बड़ा बेटा 13 वर्षीय
सचिन कुमार रविवार की देर शाम घर से बंगला की ओर जा रहा था। मृतक के पिता
ने बताया कि इसी दौरान गांव के ही दिनेश राम का बेटा आकाश कुमार सचिन के
हाथ से मोबाईल छीन लिया। सचिन ने जब इसका विरोध किया तो दोनों के बीच
मारपीट शुरू हो गई। इस मारपीट के दौरान वहां पर मौजूद आकाश राम की मां
बिंदा देवी और बहन प्रियंका देवी उसे बचाने के बजाय सचिन को जान से मार
देने के लिए आकश को उत्साहित कर रही थी। परिजनों द्वारा मिल रहे सहयोग
में आकाश का मनोबल इतना बढ़ गया कि आकाश ने पीट-पीट कर ही 13 वर्षीय सचिन
को मार डाला। बताया जाता है कि घटना के दौरान आकाश के साथ तीन अज्ञात
युवक भी थे जो बेरहमी से सचिन पर लात-घूसों से प्रहार कर रहे थे।
——————————————————–
*जबतक लोग घटना स्थल पर पहुँचे तबतक बच्चे की हो चुकी थी मौत,आरोपी हुआ फरार

मारपीट के दौरान गंभीर चोट लगने के बाद चिखते-चिल्लाते और बचाने की गुहार लगाते सचिन की आवाज जब आस-पास के घर के अंदर बैठे लोगों
तक गई तो सभी घर से बाहर आने लगे। युवक के मौत हो जाने के बाद जब ग्रामीण
वहां पहुंचने लगे तो आकाश कुमार, उसकी मां बिंदा देवी, बहन प्रियंका देवी घर में ताला लगाकर वहां से फरार हो गई। ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा
की सचिन निढ़ाल सा वहां पड़ा है जिसे आनन-फानन में निजी क्लीनिक ले जाया गया जहाँ चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
——————————————————-
*मृतक के पिता ने एक नामजद व तीन अज्ञात बच्चों पर कराई प्राथमिकी दर्ज

घटना की सूचना मिलते ही सचिन के पिता रामस्वारथ यादव,चाचा संजय यादव और गोविंद कुमार भी मौके पर पहुंच
गए। परिजनों द्वारा घटना की सूचना पुलिस को दी गई। इधर सूचना के बाद मौके
पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए
सदर अस्पताल जमुई भेज दिया और मृतक के पिता रामस्वारथ यादव के बयान पर एक नामजद दिनेश राम के पुत्र आकाश कुमार व तीन अज्ञात बच्चों पर
प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है।
——————————————————–
*नवम वर्ग का छात्र था मृतक,छात्र के मौत के बाद परिजनों के बीच पसरा मातम

मृतक सचिन कुमार उच्च विद्यालय धनामा में नवम वर्ग का छात्र था।अचानक युवक की मौत से परिजनों में मातम सा पसर गया। युवक दो भाई और
दो बहन है। भाईयों में सबसे बड़ा होने के कारण परिजनों के लिए भी सचिन सहारा था। सचिन की मौत का घर वालों को यकीन नहीं हो रहा था।भाई बहन,माता-पिता सहित चाचा और अन्य लोगों में मातम पसरा था।गांव वाले भी इस
घटना से हतप्रभ थे और आरोपियों की निंदा करते हुए कह रहे थे जिस वक्त आकाश राम के द्वारा मारपीट किया जा रहा था तो उस वक़्त आकाश राम की मां और बहन मौजूद थी उसे ऐसी घटना से रोकना चाहिए था।
——————————————————
*मुखिया ने मामले को निपटाने की पंचायत के द्वारा की थी कोशिश

हालांकि घटना के बाद कैयार पंचायत के मुखिया के द्वारा पंचायत के माध्यम से मामले के निपटारे की कोशिश की गई थी।पंचायत भी बुला लिया गया था लेकिन मृतक सचिन के परिजन इस दर्दनाक घटना से विचलित होकर पंचायत के फैसले को मानने से इनकार कर दिया और सिकन्दरा थाना को इसकी सूचना दी गई।
——————————————————-
*कहते हैं एसडीपीओ

घटना के सम्बंध में एसडीपीओ रामपुकार सिंह ने बताया कि खेलने के दौरान दो बच्चों के बीच लड़ाई हुई थी इस लड़ाई में एक बच्चे की मौत हो गई है।परिजन के द्वारा एक नामजद व्व तीन अज्ञात बच्चों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।पुलिस मामले की छानबीन एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: