ICICI बैंक कर्मचारियो की मिलीभगत से रुपये दूसरे के खाते में डाल दिये

सुधीर गोयल ने एसएसपी से की शिकायत प्रार्थी सुधीर गोयल पुत्र स्वर्गीय श्री शांति चरण गोयल निवासी आज नेहरू पार्क कॉलोनी थाना प्रेम नगर बरेली गांव प्रार्थी की दुकान कोतवाली बरेली के सामने पुस्तक भवन के नाम से है तारती के फार्म का चालू खाता ICICI सिविल लाइंस बरेली में है प्रार्थी ने दिनांक 6 जून 2018 को चेक संख्या 004242 योरसेल्फ रुपए 148750 मात्र अपनी Bank ICICI सिविल लाइंस बरेली का SK कटारिया एंड संस दिल्ली जिसका अकाउंट नंबर 30720 5040 140 016 यूनियन बैंक ऑफ इंडिया चावड़ी बाजार दिल्ली के खाते में एनईएफटी करने हेतु अपने कर्मचारी रमाकांत पाठक के द्वारा भेजा था रमाकांत पाठक ने उक्त चक्की बैंक स्लिप भरकर मशीन द्वारा जनरेट टोकन नंबर 1621 764 559 24 बैंक स्लिप स्लिप काउंटर पर मौजूद महिला कर्मचारी को दोपहर 1:40 पर जमा कर दिया और एनईएफटी करने को कहा तो महिला कर्मचारी का आप जाओ मैडम अभी आएंगी तो मैं ऐसी हो जाएगी जिस कारण प्रार्थी का कर्मचारी वापस दुकान चला गया बैंक जमा करने के लिए मशीन द्वारा जनरेट टोकन मेरे कर्मचारी रमाकांत पाठक के मोबाइल नंबर पर 1:00 बज के 32 मिनट पर आया था दिनांक 8 जून 2018 को दिल्ली से मैसेज एके कटारिया एंड संस द्वारा एनईएफटी होने के बारे में जानकारी होने पर प्रार्थी अपने साथी सुरेंद्र रस्तोगी जिला अध्यक्ष व्यापार मंडल के साथ दोपहर 1:35 जब आईसीआईसीआई बैंक सिविल लाइन स्थित कार्यालय पहुंचा संबंधी जानकारी देने की कानूनी कार्रवाई की गई रमाकांत पाठक जमा किया था रमन कुमार सेक्टर 43 चंडीगढ़ के खाते में इंडियन ओवरसीज बैंक की ब्रांच सेक्टर 45 चंडीगढ़ के खाते में दिनांक 6 जून 2018 शाम 6:00 बज के 13 मिनट पर ट्रांसफर किया जा चुका है एवं कर्मचारी द्वारा की गई इस करके खाते की डिटेल भरकर मोबाइल के फर्जी हस्ताक्षर करके रमन कुमार के खाते में एनईएफटी कर दिया जिसका मैसेज नहीं भेजा गया द्वारा जानबूझकर रमन कुमार नाम के व्यक्ति से मिलकर मेरे फर्जी मोहर वाह मेरे फर्जी हस्ताक्षर बनाकर उसके खाते की फर्जी डिटेल भरकर रचनाकर धन हड़पने हेतु धोखाधड़ी की है और अपराधिक षड्यंत्र कर्मियों ने मेरा धन हड़प लिया है फ्री कानूनी कार्रवाई करने की कृपा करें ज्ञापन देने वालों में सुरेंद्र होगी सुधीर गोयल विकास अग्रवाल सैयद सिराज अली मुकेश सिंह आदि उपस्थित रहे.

[ पूर्ण जानकारी के लिए वीडियो देखे  ]

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: