खेल में अपने भविष्य को तलाशें,जिले का नाम करें रौशन:-पूर्व मंत्री दामोदर रावत

~ऑल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में हैदराबाद ने नेपाल को 5-2 से हराया

~इस टूर्नामेंट का उद्घाटन पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने फीता काटकर व फुटबॉल में किक मार कर किया

~धूम-धाम से ढोल-बाजों के साथ खूब आतिशबाजी भी हुई

~उद्घाटन का पहला मैच हैदराबाद तेलंगाना और नेपाल के बीच खेली गई

जमुई:-रविवार को गिद्धौर प्रखंड मुख्यालय स्थित कुमार सुरेन्द्र सिंह स्टेडियम में ऑल इंडिया गुलाब रावत मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया।इस टूर्नामेंट का उद्घाटन बिहार सरकार के पूर्व भवन निर्माण मंत्री दामोदर रावत जेपी सेनानी राजेश कुमार सिंह,टूर्नामेंट के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार,सचिव सुजीत सक्सेना ने फ़ीता काटकर व फुटबॉल में किक मारकर संयुक्त रूप से किया गया।और खूब आतिशबाजी के साथ गुब्बारे उड़ाकर मैच की शुरुआत की गई।

इससे पूर्व खेल प्रारंभ होते ही सर्वप्रथम बिनोबा भावे आवासीय पब्लिक स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा अतिथियों के आगमन पर स्कूल रॉक बैंड द्वारा बैंड बजाकर उनका स्वागत किया गया व कई नृत्य संगीत के माध्यम से खेल प्रेमियों एवं खिलाड़ियों का मनोरंजन किया। वहीं इस आयोजन के अवसर पर प्रसिद्ध समाजसेवी स्व. गुलाब रावत की स्मृति में उनके तैलचित्र तस्वीर को लेकर विद्यालय छात्र छात्राओं द्वारा खेल मैदान में परेड भी किया गया। टूर्नामेंट के दौरान आगंतुक अतिथियों द्वारा समाजसेवी स्व. गुलाब रावत की स्मृति में उनके तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की गई।टूर्नामेंट का उदघाटन मैच आर्टिलरी फुटबॉल क्लब तेलंगाना हैदराबाद बनाम खुकुरी नेपाल के बीच खेला गया।

खेल के प्रारंभ होते ही हैदराबाद की टीम ने सातवें मिनट में ही एक गोल दाग कर नेपाल की टीम पर दबाव बना लिया।फिर खेल के12 वें मिनट में लगातार दूसरी गोल दाग कर हैदराबाद टीम ने बंग्लादेश पर पूरी तरह दबाव बना लिया।वहीं खेल के 17 वें मिनट पर खुखरी नेपाल की टीम ने पलटवार करते हुए हैदराबाद की टीम पर एक गोल दागते हुए 2-1पर लाकर खेल को खड़ा कर दिया।पुनः हैदराबाद की टीम ने 32 वें मिनट के खेल में तीसरा गोल फिर दाग अपनी टीम को 3-1 से बढ़त दिला दी।वहीं 43 वें मिनट में नेपाल टीम पर के 12 नंबर जर्सी के खिलाड़ी पुजहर थापा ने हैदराबाद की टीम पर तीसरा गोल दाग 3-2 पर खेल को खड़ा कर दिया।वहीं पुनः हैदराबाद टीम के ही खिलाड़ी पुजहर थापा ने एक के बाद एक 02 और गोल दाग इस आल इंडिया गुलाब रावत फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन मुकाबला को 5-2 से जीत लिया।

खेल समाप्ति के बाद मेन ऑफ द मैच का खिताब आर्टिलरी हैदराबाद टीम के 05 नंबर जर्सी के खिलाड़ी बी के जमतिया को बिनोबा भावे स्कूल के निदेशक विश्वास कुमार एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत के हाथों दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका शिब्रत गौतम, हरेंद्र यादव,रवि रंजन एवं रविशंकर कुमार ने निभायी. इस अवसर पर उदघोषक की भूमिका राणा रंजीत ने निभाई।

इस अवसर पर ऑल इंडिया फुटबॉल टूर्नामेंट उदघाटन मैच के मौके पर उपस्थित खेल प्रेमियों व खिलाड़ियों को संबोधित करते टूर्नामेंट के संरक्षक व पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने कहा कि जमुई जिला सूबे का एक ऊर्जावान जिला रहा है।यहां के ग्रामीण परिवेश में निवास करने वाले छोटे-छोटे कस्बे के खिलाड़ियों का फुटबॉल खेल से गहरा लगाव रहा है। आज इस ऐतिहासिक खेल मैदान में आयोजित आल इंडिया फुटबॉल खेल आयोजन का सार्थक प्रयास यहां के खेल प्रेमियों के फुटबाल खेल के प्रति जमीनी जुड़ाव का ही प्रतिफल है कि इस खेल मैदान में हजारों हजार की तादाद में खेल प्रेमी बुजुर्ग,नौजवान व युवा खिलाड़ी फुटबॉल खेल को देखकर तथा अन्य राज्यों में फुटबॉल खेल में अपने खेल का जोहर दिखाकर इस इलाके का नाम रौशन कर रहे हैं।आगे उन्होंने खिलाड़ियों से कहा कि सभी खिलाड़ी खेल में ही अपनी भविष्य तलाशें।और साथ ही जिले का नाम रौशन करें।खेल के लिए राज्य सरकार में काफी प्रोत्साहन दे रही है इसका पूरा-पूरा लाभ उठाएं।खेल से ही खिलाड़ियों को नौकरी मिलती है।और खेल उज्वल भविष्य भी बनता है।

खेल समारोह के मौके पर आयोजन समिति के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार बीडीओ चिरंजीव पांडेय, मुखिया राजेश सिंह समाजसेवी गुरुदत्त प्रसाद, जदयू नेता ई. शंभू शरण, जयनंदन सिंह, जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी,जेपी सेनानी राजेश सिंह,डॉ. प्रदीप कुमार, आयोजन समिति सचिव सुजीत सक्सेना, जदयू नेता पंकज सिंह, जदयू जिला महासचिव जयनंदन सिंह, थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक संजय कुमार, के अलावे हजारों की संख्या में खेल प्रेमी व खिलाड़ी स्टेडियम में खेल देखने के लिए मौजूद थे। वहीं आयोजित टूर्नामेंट का दूसरा मैच युवक क्लब बिहार बनाम महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: