पाकिस्तान में कल है चुनाव

पाकिस्तान में कल 25 जुलाई को मतदान होना है, सोमावार रात 12 बजे से ही पाक में चुनाव प्रचार पूरी तरह से रूक गया है, लेकिन पाकिस्तान में इस बार का चुनाव प्रचार अलग तरीके का हुआ, चुनाव प्रचार में फिल्मी हस्तियों के पोस्टर दिखे वहीं उनके गानों का भी खूब जलवा रहा।

नेताओं ने डीजे और इन गानों से काफी भीड़ जुटाई, पार्टियों ने थीम सांग्स भी बनवाए, चुनाव प्रचार के दौरान बॉलीवुड गाना ‘मेरे रश्क-ए-कमर’ सबसे ज्यादा डिमांड में रहा।

नवाज शरीफ की पार्टी पीएमएल का थीम सांग वोट को इज्जत दो रहा, इमरान खान की पार्टी पीटीआई बनेगा नया पाकिस्तान भी काफी चर्चा में रहा, इमरान खान ने युवाओं को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

पाकिस्तान के चारो प्रांतों- पंजाब, बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा और सिंध में चुनाव होने जा रहे हैं, नेशनल एसेंबली में 272 प्रत्यक्ष सीटें और 70 आरक्षित सीटें हैं। चुनाव सिर्फ प्रत्यक्ष सीटों पर होंगे, इस तरह किसी भी पार्टी को सरकार बनाने के लिए कम से कम 137 सीटों पर जीत हासिल करनी होगी, इस चुनाव में त्रिकोणीय लड़ाई पीएमएल-एन, पीटीआई और पीपीपी के बीच है।

इस चुनाव में पूर्व क्रिकेटर इमरान खान की पार्टी मजबूत स्थिति में नजर आ रही है, चुनावी सर्वे में उनकी पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ की लोकप्रियता में खासा इजाफा देखने को मिला है, इस चुनाव में तहरीक-ए-इंसाफ की जीत और बतौर प्रधानमंत्री इमरान खान की ताजपोशी की प्रबल संभावना है‌।

इमरान खान पाकिस्तानी सेना और ज्यादातर नौकरशाहों के भी पसंदीदा उम्मीदवार हैं, लिहाजा इमरान की जीत और ज्यादा पुख्ता नजर आ रही है, क्योंकि यह बात हर कोई जानता है कि पाकिस्तान में सेना का दखल हर सरकारी महकमे और समाज के हर तबके में है‌।

इमरान खान के प्रधानमंत्री बनने की राह का सबसे बड़ा रोड़ा बनने वाले नवाज शरीफ की गिरफ्तारी हो गयी है, जिससे कि इमरान की राह साफ हो गयी है। दरअसल भ्रष्टाचार की कमाई से लंदन में आलीशान फ्लैट खरीदने के मामले में पाकिस्तान की अकाउंटेबिलिटी कोर्ट ने 6 जुलाई को नवाज शरीफ को 10 साल जेल की सजा सुनाई थी।

कुछ दिन पहले तक इमरान खान के लिए लोकतांत्रिक रूप से नवाज शरीफ को हरा पाना संभव नजर नहीं आ रहा था, लेकिन जैसे ही नवाज शरीफ के खिलाफ भ्रष्टाचार, आय से अधिक संपत्ति और पनामा पेपर लीक के मामले सामने आए, इमरान खान ने बढ़त बना ली, इस तरह से इमरान पाकिस्तान में प्रधानमंत्री पद के दौड़ में सबसे आगे निकल गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: