रोटरी क्लब ऑफ न्यू बरेली ने लगाया रक्तदान शिविर

स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर रोटरी क्लब ऑफ न्यू बरेली द्वारा रक्तदान शिविर लगाया गया रक्तदान महादान!!दीजिए दूसरो को जीवनदान!! के उद्देष्य से रोटरी क्लब ऑफ न्यू बरेली द्वारा स्वतंत्रता दिवस कि पूर्व संध्या पर दिनांक 14 अगस्त 2018 को रक्तदान षिविर का आयोजन ग्लीन कैंसर सेंटर निकट रोहिलखण्ड यूनिर्वसिटि पीलिभित वाईपास रोड पर स्थित ग्लीन कैंसर सेंटर में किया जा रहा है।

रक्तदान षिविर का उद्देषय वरतमान समय में रक्त की कमी को दूर करके दूसरो को अमूल्य जीवन को वचाना है। रक्तदान करके व्यक्ति दूसरो को तो जीवन दान देता ही है अपितु स्वयं के लिए भी वहा वरदान सिद्व होता है। विषेशज्ञों की माने तो रक्तदान से व्यक्ति के अन्दर रक्त का निर्माण होता है। जो स्वास्थ्य की दृश्टि में हर तरहा से लाभदायक है।

षिविर संयोजक डॉ. रितु भुटानी ने बताया कि रोटरी क्लब ऑफ न्यू बरेली के 40 सदस्यों एवं उनके पारिवारिक सदस्यों के अलावा मॉडल टाउन स्थित श्री गुरू हरीकिषन पब्लिक स्कूल कि प्राध्यापिकायें अपनी प्रधानाचार्य श्रीमती रंजना सिंह के नेतृव्य में रक्तदान किया गया है। क्लब अध्यक्ष रो. अजय मेहता ने कहा कि हम आगामी भविश्य में थैलीसिमिया के मरीज को गोद लेकर उसको समय समय पर रक्त की उपलब्धता करवायेंगे। निर्धन वर्ग के मरीजो को डायलिसिस की किटें दी जायेंगी।

कार्यक्रम का षुभारम्भ रो. अमरजीत सिंह बक्खी द्वारा डॉं. आई एस तोमर जी का माल्यापर्ण कर स्वागत किया एंव उनके द्वारा दीप प्रज्वल कर षिविर का उदघाटन किया। सचिव डॉ. षकील अहमद ने कार्यक्रम के विषिश्ट अतिथियों रो. रवि प्रकाष अग्रवाल रो. टी.पी.एस. सेठी. रो. पी.पी.सिंह, डॉ. रवि मेहरा रो. षरद अग्रवाल के अलावा सभी सहायक मण्डालाध्यक्षों का स्वागत किया । इस अवसर पर रो. सुनीत मूना, रो. तेजेन्दर सिंह, डॉ. अमित डेविस, रो. भूपेन्द्र पाल सिंह, रो. डॉ. संजय कृशनन, रो. विनोद ग्रोवर, रो. नरेन्द्रपाल सिंह, रो. संजय चावला, रो. मनोज सहगल, रो. अषोक वाधवानी, रो. अरविन्दर सिंह अहूजा आदि उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: