जनपद बस्ती पुलिस द्वारा लूट व चोरी करने वाले अभियुक्तो को पुलिस मुठभेड़ में किया गया गिरफ्तार ।

जनपद बस्ती पुलिस द्वारा लूट व चोरी करने वाले अभियुक्तो को पुलिस मुठभेड़ में किया गया  गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री हेमराज मीना के आदेश के क्रम में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री रविन्द्र कुमार सिंह के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी हरैया श्री शिव प्रताप सिंह के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक  हरैया श्री मृत्युंजय पाठक, प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय  व एस0ओ0जी0 प्रभारी श्री सर्वेश राय मय टीम बस्ती द्वारा संयुक्त कार्यवाही के दौरान दिनांक 05.07.2020 को समय 00.25 बजे 1.जनार्दन यादव पुत्र भल्लू यादव सा0 तुलसीपुर माझा टोला पुरे राम प्रसाद थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा 2.कुलदीप यादव पुत्र रामचरन यादव सा0 तुलसीपुर माझा गुरुसरन पुरवा  थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा 3.रामजीत पुत्र रामकिशोर कोरी सा0 तुलसीपुर माझा गोजरपुरवा  थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा  द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया पुलिस मुठभेड़ में अभियुक्तों को बेलाड़े शुक्ल मोड़ के पास से अवैध असलहा के साथ गिरफ्तार किया गया ।अभियुक्तों के निशानदेही पर चोरी व लूट का सामान बरामद किया गया ।
  अभियुक्त गण द्वारा पुलिस पर अवैध असलहे से फायर करने व अन्य बरामदगी के आधार पर थाना हरैया पर मु0अ0सं0 148/2020 धारा 401,411,413,307,34,504 भादवि0 व मु0अ0सं0 149,150/2020 धारा 3/25 आयुध अधिनियम पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई ।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-
1.जनार्दन यादव पुत्र भल्लू यादव सा0 तुलसीपुर माझा टोला पुरे राम प्रसाद थाना नवाबगंज जनपद गोंण्डा ।
2.कुलदीप यादव पुत्र रामचरन यादव सा0 तुलसीपुर माझा गुरुसरन पुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ।
3.रामजीत पुत्र रामकिशोर कोरी सा0 तुलसीपुर माझा गोजरपुरवा थाना नवाबगंज जनपद गोण्डा ।
बरामदगी का विवरण-
1. दो अदद तमंचा 12 बोर लूट में प्रयुक्त
2. तीन अदद जिन्दा व एक फायर सुदा कारतूस 12 बोर लूट में प्रयुक्त
3. एक अदद मोटरसाइकिल हीरो होण्डा स्प्लेण्डर प्लस रंग लाल UP-43- AD-1903 लूट में प्रयुक्त
4.  नगद रु0 5500 लूट के
5.  एक अदद पासबुक एस0बी0आई0, आधार कार्ड व ड्राइवरी लाइसेंस की छाया प्रति लूट के
6. 11 अदद मोबाइल विभिन्न कम्पनियों के चोरी के
7.  10 अदद चार्जर चोरी के
8. एक अदद माउस चोरी के
9.  नीले रंग के झोले में चाभीयों का गुच्छा लूट से संबंधित
10. आला नकब व राड एक अदद, पेचकस एक अदद, ताला काटने की कैंची एक अदद
पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम लोगों का एक गैंग है हम लोग लूट व चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं चोरी व लूट करने से पहले हम लोग उस स्थान व व्यक्ति की रेकी करते है उसके बाद हम लोग यह सुनिश्चित करते हैं कि लूट व  चोरी कहाँ करनी है  हम लोग यह कार्य अपने आर्थिक व भौतिक लाभ के लिए करते है ।
अभियुक्त जनार्दन यादव द्वारा बताया गया कि हम लोग इसके पहले दिनांक 25.06.2020 को बेदीपुर थाना हरैया बाजार के पास एक सर्राफा व्यवसायी जो शाम को दुकान बंद कर के अपने मोटरसाइकिल से घर जा रहा था हम लोगों द्वारा उसे रास्ते में धक्का देकर गिरा दिया गया उसकी कनपटी पर कट्टा सटा कर उसकी जेब से करीब 12 हजार रु0 नगद व उसका मोबाइल आदि छिन लिये थे यह घटना करने  के लिए हम लोग आज जो गाड़ी पकड़ी गयी है इसी  मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किये थे । अभियुक्त जनार्दन यादव द्वारा बताया कि जो मेरे पास से 3800 रुपया मिला है इसी घटना का है । उक्त प्रकरण में थाना हरैया पर मु0अ0सं0 140/2020 धारा 394,506 IPC पंजीकृत है ।
अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि 27/28-06-2020 की रात में हम लोग अमोढा बाजार में कई दुकानो के ताले तोडे थे परन्तु केवल 2 दुकानो में से एक दुकान मोबाइल कि दूसरा दुकान किराने की थी में करीब 20,000 रु0 मिले थे अन्य किसी दुकान में से पैसा नही मिला था  इस घटना में जनार्दन यादव,कुलदीप,रामजीत के अतिरिक्त मोहित उर्फ पूजन एवं अप्पू यादव सम्मिलित रहे, इस घटना में इस मोटरसाइकिल के अतिरिक्त बेदीपुर से छिनी गयी मोटरसाइकिल का भी प्रयोग किया गया था ।  उक्त प्रकरण में थाना छावनी पर मु0अ0सं0 148/2020 धारा 457,380 IPC पंजीकृत है ।
आपराधिक इतिहास-अभियुक्त कुलदीप
1.मु0अ0सं0 470/17 धारा 379,411 IPC थाना नवाबगंज गोण्डा
2. मु0अ0सं0 18/2018 धारा 110G CRPC थाना नवाबगंज गोण्डा
3. मु0अ0सं0 223/18 धारा 457,380,411 IPC थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
4. मु0अ0सं0 148/2020 धारा  457,380,411,413 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती
5. मु0अ0सं0 148/2020 धारा 307 ,411,413,401,34 IPC थाना हरैया जनपद बस्ती
6. मु0अ0सं0 150/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हरैया जनपद बस्ती
अभियुक्त जनार्दन यादव
1.मु0अ0सं0 223/18 धारा 457,380,411 IPC थाना परसरामपुर जनपद बस्ती
2.मु0अ0सं0 148/2020 धारा 307,411,413,401,34 IPC थाना हरैया जनपद बस्ती
3.मु0अ0सं0 149/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना हरैया जनपद बस्ती
4. मु0अ0सं0 140/2020 धारा 394,506,411 IPC थाना हरैया जनपद बस्ती
5. मु0अ0सं0 148/2020 धारा  457,380,411,413 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती
अभियुक्त रामजीत-
1.मु0अ0सं0 148/2020 धारा  457,380,411,413 IPC थाना छावनी जनपद बस्ती
2.. मु0अ0सं0 148/2020 धारा 307,411,413,401,34 IPC थाना हरैया जनपद बस्ती
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.प्रभारी निरीक्षक हरैया श्री मृत्युंजय पाठक
2.प्रभारी निरीक्षक छावनी श्री सौदागर राय
3.एसओजी0 प्रभारी श्री सर्वेश राय
4.सर्विलांस टीम जनपद बस्ती
4.का0 अजय यादव ,का0 आदित्य पांडे ,का0 बुद्धेश कुमार ,का0 दिलीप कुमार, का0 राम सुरेश एसओजी टीम बस्ती ।
5. हे0कां0 शिव नारायण यादव, कां0 शिवलाल, कां लखनऊ0 कामरान खान, कां0 विजय प्रकाश यादव, कां0 सौरभ सिंह थाना हरैया जनपद बस्ती
6.उ0नि0 सहदेव दुबे थाना हरैया जनपद बस्ती
7.हे0कां0 दिनेश यादव, कां0 अभिषेक राय, कां0 छबिराम यादव, कां0 जयहिंद यादव, कां0 रजनिकांत, कां0 शैलेन्द्र यादव, कां0 संजय यादव थाना छावनी जनपद बस्ती।
राघवेन्द्र सिंह आल राईट न्यूज़

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: