‘दिल मिल गये’ एक्टर करण की हुई मौत,टीवी इंडस्ट्री शोक में डूबी

2018_3$largeimg27_Mar_2018N

कहते हैं जो आया है उसे इक न एक दिन जाना है । हम क्या लाए थे , क्या साथ ले जाएगें, कब बुलावा आ जाए, कोई नही जानता … ऐसी बातें हमने अक्सर अपने बुजुर्गो से सुनी हैं । लेकिन कभी इन्हें समझने की कोशिश नहीं की । जी हां , हम इस भागदौड़ की जिंदगी में कब मौत से टकरा जाएं …किसी को नहीं पता । ऐसा ही एक हादसा टीवी इंडस्ट्री में सामने आया है . जब टीवी सीरियल ‘दिल मिल गए’ से फेमस हुए एक्टर करण परांजपे का निधन हो गया है।26 साल की उम्र में करण ने इस दुनिया से विदा ले ली.

करण की मौत की असली वजह अभी सामने नहीं आई है. करण का निधन 25 मार्च को हुआ था और उनकी मां ने उन्‍हें घर में मृत हालत में पाया. खबरों की मानें तो करण को नींद में हार्ट अटैक आया जिसकी वजह से करण की मौत हुई. करण ने टीवी शो दिल मिल गए में जिग्नेश का रोल निभाया था. करण की मौत से परिवार वाले सदमे में हैं तो उनके साथ शो में काम कर चुके एक्टर करण वाही ने सोशल मीडिया पर करण की मौत की खबर को बताते हुए उनकी मौत पर अफसोस जताया है।

करण परांजपे ने ‘दिल मिल गए’ शो के अलावा टीवी के पॉपुलर शो ‘संजीवनी’ में भी नजर आ चुके थे. ‘दिल मिल गए’ के कैरेक्‍टर जिग्‍नेश को फैंस ने काफी पसंद किया था. एक्ट‍िंग के अलावा करण परांजपे कई टीवी सीरियल्स में बतौर क्रिएटिव हेड काम कर चुके थे.करण मुंबई में अपने माता-पिता की अकेली संतान होने की वजह से साथ रह रहे थे

करण से पहले भी टीवी के कई एक्टर कम उम्र में दुनिया से अलविदा कह गए थे. इस लिस्ट में अब करण का नाम भी जुड़ गया है. 26 साल की उम्र में इस तरह से जाना करण के फैमिली और फ्रेंड्स के लिए बहुत दुखदायी है.

सीरियल ‘दिल मिल गये’ में को-स्टार रहे करन वाही ने करण ने लिखा कि प्रिय जिग्स तुम बहुत याद आओगे.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: