डीजीपी उत्तर प्रदेश ओपी सिंह कर रहे हैं प्रेस वार्ता !

2018 का वर्ष हमारे लिए उपलब्धियों का वर्ष रहा है ,यूपी देश का पहला राज्य होने जा रहा है ऑनलाइन परिजन,प्रॉसिक्यूशन ,e courts लांच करने जा रही है यूपी पहला राज्य है जो इस प्रकार की इंटीग्रेटेड व्यवस्था कर रही है E prison से कोई भी कैदी जेल जाता है तो उसकी info थाने पर ही मिल जाएगी । उसकी फोटो,हुलिया जन्मदि तिथि ,क्रिमनल history क्या होगी ये भी पता लग सकेगा E courts की व्यवस्था पहली बार हो रही है,अपराधिक मामले का प्रकार,वादी प्रतिवादी,नाम पता सब पता चल सकेगा !

E प्रॉसीक्यूशन हम सभी 75 ज़िलोंमें शुरू करने जा रहे हैं 5 दिन,10 दिन एक एक महीने लग जाते हैं अब ऑनलाइन ही पता चल जाएगा ।इससे पारदर्शिता भी आएगी Up पुलिस का टेक्निकल विंग काफी smartly काम कर रहा है । आशुतोष ,Adg टेक्निकल सर्विसेस आम जनता के आम अपराध को ऑनलाइन किया गया है। मिसिंग चाइल्ड जैसे मुकदमे ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं,सबसे अधिक समस्या साइबर अपराध में रहती है ,ट्रांसेक्शन के 3 दिन के अंदर बैंक की लाइबेलिटी रहती है पैसा लौटाने की ,पूरे भारत मे ऑनलाइन साइबर क्राइम दर्ज कराने की कहीं व्यवस्था नही हैं ऑनलाइन fir देख सकते हैं इसमें E fir भी mobile में ही डाऊनलोड कर सकते हैं किराएदार का सत्यापन,event करने की अनुमति,यूपी के किसी थाने से कौन गिरफ्तार हुआ है ये देख सकते हैं ।आम नागरिक भी जान सकता है किस किस तरह के अपराध हो रहे हैं। गाजियाबाद, लखनऊ के कई लोगों के पैसे वापस आ गए,ऐसे कई गैंग हैं जो स्मार्ट कार्ड,atm की जानकारी मांगते हैं । थानो के परफॉर्मेंस मैनेजमेंट सिस्टम को देखा जा रहा है,कौन सा थाना रैंकिंग में नम्बर 1 है इसको app से देख सकते हैं। अभी जांच होगी 1 सप्ताह का समय दिया गया है उसपर कार्रवाई होगी सिद्धार्थनगर जनपद में थाने से ak 47 गायब होने पर इसे पुलिस खोजेगी इसमें लगे हुए हैं डीजीपी,उत्तर प्रदेश कनेक्टिविटी हमारे लिए बहुत बड़ा चैलेंज है इसके लिए dgp कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री जी से भी कहा ,2 एमबीपीएस का प्रपोजल भेजा था शासन ने इसे 10 एमबीपीएस का प्रपोजल भेजने को कहा ये जल्द ही हो जाएगा 1563 थानों से 15-20-25 थानों में ऐसा होता है तो पूरे सिस्टम को नही कहा जा सकता कुशीनगर में 8 व्यक्तियों की मृत्यु हुई 2 कि बीमारी से ,5 का पोस्टमार्टम कराया गया है ,5 का परिजनों ने अंतिम संस्कार कर दिया था ,कुछ सस्पेंशन भी किए गए सहारनपुर में 5 और सलेमपुर में अन्य 4 की मौत हुई है ।रुड़की से ये जहरीली शराब लाई गई थी इसमें भी सस्पेंशन किए गए 59 हजार से ज्यादा अभियुक्तों को गिरफ्तार किया था हमने अभियान में अवैध भट्ठियों को नष्ट किया था आईजी सहारनपुर और गोरखपुर से इसकी जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है,मुख्यमंत्री जी ने आबकारी और पुलिस विभाग से कम से कम 15 दिन इसके खिलाफ अभियान चलाने को कहा गया है । औचक निरीक्षण किया गया है ऐसा नही है कि नही किया गया ,समय समय पर औचक निरीक्षण किया गया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: