Delhi News : स्मृति ईरानी का सिद्धू पर करारा जवाब कहा, PAK PM को दोस्त कहने वाले आधुनिक भारत के जयचंद

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी उत्तर प्रदेश में खासतौर अपना जनाधार बढ़ाना चाहती है. यही वजह है कि पार्टी का फोकस सबसे बड़े सूबे के मतदाताओं पर है. बीजेपी के तमाम मंत्री और प्रतिनिधि आए दिन यूपी के अलग-अलग हिस्सों का दौरा कर पार्टी के लिए वोट मांगने में जुटे हैं. इस कड़ी में केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा किया और वहां के लोगों से पार्टी के लिए समर्थन मांगा.

बीजेपी के चुनावी कार्यक्रम ‘भारत के मन की बात’ के तहत स्मृति ईरानी ने वाराणसी के कारोबारियों और आम जनता से संवाद किया. साथ ही लोगों से पार्टी के काम के बारे में सुझाव भी मांगे. इस चर्चा में उन्होंने लोगों को पुलवामा हमले के बाद सरकार का रुख भी बताया. उन्होंने यहां प्रधानमंत्री मोदी के बयान को दोहराते हुए कहा कि प्रधान सेवक ने सेना को पूरी छूट दे दी है, ताकि वह अपने तरीके से सही वक्त पर पाकिस्तान को करारा जवाब दे. बीती 14 फरवरी को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में CRPF के 44 जवान शहीद हो गए थे.

इस हमले के बाद देशभर में गम और गुस्से का माहौल है और हर गली-चौराहे पर पाकिस्तान से बदला लेने की आवाज गूंज रही है. केंद्रीय मंत्री ने वाराणसी में लोगों से बातचीत के दौरान कहा कि हमें अपनी सेना पर पूरा भरोसा है और हमारे जवान इस कायराना हरकत का बदला जरूर लेंगे. बगैर नाम लिए कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पर निशाना साधते हुए स्मृति ने कहा कि जो लोग पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को अपना दोस्त मानते हैं वह आधुनिक भारत के जयचंद हैं.

इमराम खान की ओर पुलवामा हमले के पीछे पाकिस्तान का हाथ होने के सबूत मांगने पर स्मृति ने कहा कि पाकिस्तान सबूतों का झूठ बहाना बना रहा है. भारत की ओर से मुंबई में हुए 26/11 के आतंकी हमले के बाद सबूत दिए गए थे, जिसके लिए सीधे तौर पर हाफिज सईद जिम्मेदार था. लेकिन पाकिस्तान ने इस पर कोई भी कार्रवाई नहीं की.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: