अगर आपको बैंक में लेन-देन करना है, तो आप गंभीर हो जाएं। इस सप्ताह बैंक में चार दिन अवकाश रहेगा। तीन दिन ही खुलेंगे । सोमवार व मंगलवार को बैंक में काम होगा। 20 व 21 मार्च यानी बुधवार व गुरुवार को होली के चलते अवकाश रहेगा। शुक्रवार को बैंक खुलेंगे। 22 मार्च को चौथा शनिवार होने के चलते अवकाश रहेगा। इस दौरान रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने नकदी के संकट से ग्राहक न जूझे, इसके लिए पुख्ता इंतजाम करने के निर्देश दिए हैं।

ग्राहकों को न हो नकदी की परेशानी

लीड बैंक मैनेजर ने आनंद गर्ग ने कहा कि बैंक के वरिष्ठ अफसरों को एटीएम में भरपूर पैसा भरने को कहा है। वहीं 31 मार्च को रविवार होने के वाबजूद बैंकों में काम होगा। वित्त वर्ष का अंतिम कार्यदिवस भी है। वित्तीय वर्ष का अंतिम दौर कार्यदिवस होने की वजह से इस दिन अधिक संख्या में सरकारी लेन-देन की अधिक संभावना होती है। इसके निर्देश अपर मुख्य वित्त ने दिए हैं। केनरा बैंक ऑफिसर्स एसोसिएशन के क्षेत्रीय सचिव अतुल सिंह ने इन अवकाशों की पुष्टी की है।

एटीएम पर रहेगी ग्राहक भीड़ 

बैंकों में अवकाश की वजह से ज्यादातर ग्राहक अब एटीएम पर ही निर्भर रहेंगे। अहम बात यह है कि ज्यादातर त्योहार के मौके पर एटीएम पहले ही जवाब दे जाते हैं। बैंकों की तमाम  कोशिशें कागजी बनकर रह जाती हैं।