Delhi : डी डी ऐ ने किया लैंड पुलिंग नीति पर बदलाव, मोदी के सस्ते घर का सपना हुआ नाकाम
फैडरेक्शन ऑफ़ हाउसिंग सोसाइटी एवं डेवलपर्स दवारा आज लैंड पुलिंग नीति के तहत डी डी ऐ ऑफिस के सामने धरना दिया गया. तत्पचात प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया में प्रेससवार्ता किया गया, जिसमे बताया गया की, २५ लाख लोगो के सस्ता घर मिलने का सपना अब सपना बनकर रह जायेगा.