बुराड़ी केस की उलझी कहानी : भाटिया परिवार पर भारी पड़ा अंधविश्वास या कुछ और है मौत की वजह ?

दिल्ली के बुराड़ी इलाके में संत नगर के एक घर में रविवार को एक साथ 11 लोगों की मौत से सनसनी फैल गई है। भाटिया परिवार के सभी सदस्यों के शव घर में ही मिले हैं। मरने वालों में से नौ की आंखों पर पट्टी बंधी थी और वे घर की पहली मंजिल पर लॉबी के जाल से लटके हुए थे। इस परिवार के रिश्तेदार और पड़ोसियों का कहना है कि दस साल पहले हुए एक हादसे और ‘चमत्कार’ की वजह से यह परिवार ज्यादा आस्थावान हो गया था। पुलिस को भी इस मामले में काले जादू के चक्कर का अंदेशा है। पुलिस टीम इसी बिंदु को भी आधार बनाकर मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।

पुलिस ने भाटिया परिवार की एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें भगवान के दर्शन करने के लिए दस बातें लिखी हुई हैं। यह डायरी घर में बने पूजा कमरे में रखी हुई थी। इसी के आधार पर ही पुलिस हत्याकांड में तंत्र-मंत्र, कलयुगी बाबा व काले जादू का अंदेशा जता रही है।

मामले की जांच कर रहे एडिशनल डीसीपी विनीत कुमार के मुताबिक, घर की तलाशी के दौरान एक डायरी में कुछ हस्तलिखित नोट्स मिले हैं, जिससे ऐसा प्रतीत होता है कि पूरा परिवार कोई विशेष आध्यात्मिक, धार्मिक प्रयास के आधार पर भगवान के दर्शन करने का अभ्यास कर रहा था। खास बात यह है कि जो कुछ भी इस डायरी के नोट्स में लिखा है, कमोबेश उसी तरीके से भाटिया परिवार के सभी सदस्यों के मुंह व आंखों पर पट्टी बंधी थी और उन पर टेप चिपका हुआ था। पुलिस इसी पहलू को ध्यान में रखते हुए मौत की असली वजहों का पता लगाने में जुटी है।

भगवान का दर्शन करने के लिए डायरी में लिखी गईं वे दस बातें-
– भगवान का दर्शन करने के लिए घर में शांति बनाना है और मौन व्रत धारण करना है।
– प्रभु के मार्ग में जाने के दौरान किसी तरह के शोर-शराबे से बचने के लिए मोबाइल स्विच ऑफ कर लेना है।
– हरि दर्शन के उपाय खासतौर से मंगलवार, शनिवार या फिर रविवार को ही करना है।
– इनमें से जिस दिन भी भगवान का दर्शन करना हो, उस दिन बताए नियम व उपायों का पूरी तरह से पालना जरूरी है।
– इस नियम में अपने कान में रूई डालना है, ताकि परिवार के सदस्य एक दूसरे की आवाज तक न सुन सकें। घर में एकदम शांति हो।
– प्रभु दर्शन के लिए नियम के तहत, अपनी-अपनी आंखों में पट्टी बांधना है, ताकि कोई एक दूसरे को देख न सके।
– भगवान दर्शन की क्रिया के पहले हवन करना है। (लोहे के हवन कुंड में अनुष्ठान करने के सबूत मिले हैं।)
– भगवान दर्शन के लिए हाथ-पैर बांधते हुए रस्सी से लटकते वक्त झटपटाहट होने पर घबराना नहीं है। क्योंकि भगवान दर्शन देंगे।
– हवन के बाद भगवान दर्शन क्रिया शुरू करते वक्त घर की विधवा महिलाएं परिवार से कुछ दूर यह सब करेंगी।
– भगवान का दर्शन करने के बाद आप को सांसारिक दुखों से मुक्ति मिल जाएगी।

 

Image Source : Bhaskar

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: