चौकीदारों से थाने की घास छिलवाई जाती है, बर्तन और नाली साफ कराई जाती है !

बरेली के समस्त चौकीदारों ( प्रहरी ) की प्रमुख समस्याओं को लेकर ज़िला अधिकारी और एसएसपी को ज्ञापन दिया,  चौकीदारों का वेतन व भत्ता दिलाया जाये ।

वर्ष 2014 से नई भर्ती हुई हैं उनको अभी तक साईकिल कुछ चौकीदारों को साईकिन मिल चुकी हैं कुछ को अभी साईकिल नहीं मिली हैं , साईकिल का मेन्टीनेंस व टार्च का भत्ता । 1320 / – रूपये नहीं मिला है । बाकी सभी ज़िलों में मिल चुका है उसे दिलाया जाये । चौकीदारों को शाम 4 बजे थाने पहुंचकर रात में कस्बा व गस्त करके दूसरे दिन दोपहर 12 बजे से दो बजे तक छोड़ा जाता है कृपया हमें वह  6 बजे छोड़ दिया जाये । चौकीदारों से अनुचित कार्य न कराये जाये जैसे थाने पर घास छीलना , सफाई कराना , पोछा लगाना , मिट्टी उठवाना व नाली साफ आदि कार्य नहीं कराये जाये । ज्ञापन के दौरान धर्मपाल , वीरेंद्र , हजूर अहमद , रामकिशोर , राकेश कुमार , ओमप्रकाश , मुकेश बाबू , गंगा सहाय , चंद्रपाल , मोहम्मद नवी , रामप्रसाद , राजेन्द्र , अनोखेलाल , रईसुद्दीन आदि मौजूद रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: