बिहार – बम ब्लास्ट से थर्राया आरा, कोलकाता के संदिग्ध ने दिया घटना को अंजाम

aara@

बिहार के आरा के भोजपुर जिला मुख्यालय नगर थाना के जेल रोड के पास हरखेंन कुमार जैन धर्मशाला के कमरे में गुरूवार की सुबह हुए बम ब्लास्ट से पूरा इलाका थर्रा गया । घटना उस समय हुई, जब कोलकाता से आए करीब 6 संदिग्ध आंतकी के पास रखे बमों में अचानक से विस्फोट हुआ । जानकारी के मुताबिक आज सुबह 5 बजे कोलकाता से 6 संदिग्ध आतंकी आरा पहुंचे थे। वहां पहुंचने के बाद वो सीधे धर्मशाला चले गए । उनके कमरे में सामान रखने के दौरान यह ब्लास्ट हो गया है । इस घटना में दो आंतकी घायल हो गए,जिन्हें गिरफ्तार भी कर लिया है। पुलिस की पूछताछ मेंआंतकियों ने बताया कि वो बैंक लूटने के इरादे से आरा आए थे।
अचानक हुए विस्फोट से धर्मशाला में भगदड़ मच गई। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती करवा दिया है और गंभीर रूप से घायलों को बेहतर चिकित्सा के लिए पटना रेफर कर दिया गया है।

aara!@#

पुलिस पूछताछ में घायलों ने बताया है कि वे बैंक लूट की घटना को अंजाम देने आए थे। हालांकि, पुलिस ने उनके आत्मघाती हमलावर होने की आशंका से इनकार भी नहीं किया है । इस मामले पर पटना के आइजी ने कहा कि फिलहाल संदिग्ध आंतकियों को आत्मघाती हमलावर बताना जल्दबाजी होगी। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है। जांच के बाद ही यह पता चलेगा कि इस घटना के पीछे किसका हाथ है।

गौरतलब है कि पिछले महीने जनवरी में ही बोधगया को दहलाने की साजिश को नाकाम किया गया था । आतंकियों ने महाबोधि मंदिर परिसर के पास 3 जगहों पर विस्फोटक छुपा रखे थे। इसी बीच कालचक्र मैदान के गेट नम्बर चार के जेनरेटर के पास थर्मस फटने की घटना हुई। इसकी आवाज सुनकर सुरक्षा में तैनात पुलिसवाले पहुंचे थे और तलाशी में 3 जगह से बम मिले थे । जिन्हें वक्त रहते डिफ्यूज कर लिया गया था ।
विस्फोटक रखने वाले दो आतंकियों को कोलकाता से गिरफ्तार किया गया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: