Bihar News : बिक्रमगंज में अज्ञात अपराधियो ने मोबाइल व्यवसायी को मारी गोली, पुलिस प्रशासन के खिलाफ

बिक्रमगंज में अज्ञात अपराधियो ने मोबाइल व्यवसायी को मारी गोली, पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन

रोहतास- पुलिस प्रशासन की सुस्ती के कारण बिक्रमगंज शहर में लगातार अपराधियों के हौसला बुलंद होते जा रहे हैं। एक घटना की गुत्थी पुलिस सुलझा भी नही पाती कि आपराधकर्मी दूसरे घटना को अंजाम दे जाते है। रविवार की देर रात हथियारों से लैस अज्ञात अपराधकर्मियों ने बिक्रमगंज के धारूपुर रेलवे स्टेशन के समीप मोबाइल व्यवसाई नंदन कुमार को गोली मार दिया और फरार हो गए। गोली के शिकार युवक को गम्भीर अवस्था मे शहर के करुणा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है। ब्यवसाई को दो गोली लगी होने की बात बताई जाती है। घायल व्यवसाई धारुपुर का निवासी बताया जाता है।

घटना के सबंध में बताया जाता है कि गोली के शिकार ब्यवसाई अपना दुकान बंद कर घर जा रहा था, तभी बेलोरो सवार अज्ञात अपराधकर्मियों ने दनादन दो गोलियां चलाकर भाग निकलने में सफल रहे। एक गोली जबड़े से पार कर सास के नली बेधते हुए कंधे पर जा फसी और दूसरा कंधे पर लगा होना बताया जाता है। घटना की सूचना मिलते ही अपने दल बल के साथ स्थानीय पुलिस पहुंचकर छानबीन में जुटी रही। लेकिन देर रात पुलिस को कोई सफलता नही मिली।गोलियों की तड़तड़ाहट से आसपास अफरा-तफरी के साथ दहशत का माहौल कायम हो गया। बाद में दर्द व और पीड़ा से कराहते ब्यवसाई को जख्मी हालत में लोगो ने तत्काल करुणा अस्पताल पहुचाया। जहां वह इलाज रत है। घटना की खबर मिलते ही आस-पड़ोस के लोगो का भारी हुजूम अस्पताल के बाहर देर रात तक लगा रहा। इस घटना से ब्यवसाईयो में भारी आक्रोश ब्याप्त है। बेलगाम अपराधियों ने मोबाइल ब्यवसाई को गोली मारकर गम्भीर रूप से जख्मी किये जाने के विरोध में आक्रोशित ब्यवसाईयो ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए शहर के प्रमुख तेंदुनी चौक को जाम कर दिया तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। आक्रोशित व्यवसायी हमलावरों की गिरफ्तारी व पुलिस की निष्क्रियता पर गम्भीर सवाल उठा रहे थे। फिलहाल गोली के शिकार ब्यवसाई खतरे से बाहर बताया जाता है।

मालूम हो कि बीते दिनों शहर के रेलवे स्टेशन के समीप ही दिन दहाड़े दो सगी बहनों का गला रेत कर एक कि हत्या कर दी गई थी, जबकि दूसरी गम्भीर रूप से जख्मी हो गई थी। इस मामलों को भी पुलिस अबतक सुलझा नही पाई है और न अपराधियों को अपने गिरफ्त में ले सकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: