Bihar News : सीआरपीएफ कैम्प में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि।

सीआरपीएफ कैम्प में शहीदों को दी गयी श्रद्धांजलि।

गया जेल परिसर स्थित159 वीं बटालियन सीआरपीएफ मुख्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक सज्जाउद्दीन, कमांडेंट डॉ निशित कुमार, डीएम अभिषेक सिंह,मगध प्रमंडल उप महानिरीक्षक विनय कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एडिशनल अभियान एसपी अरूण कुमार सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी संजय त्रिपाठी, सोहन सिंह, डिप्टी कमांडेंट मोतीलाल, सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट राजेश कुमार सिंह, डिप्टी कमांडेंट संदीप जेटली, उप जन सम्पर्क निदेशक मगध प्रमंडल नागेन्द्र कुमार गुप्ता सहित विभिन्न कम्पनियों के अधिकारियों और जवानों के अलावे गया कॉलेज, मगध मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के डॉक्टर रोहित कुमार के नेतृत्व में दर्जनों छात्र छात्राओं ने 14 फरवरी को पुलवामा के अवंतीपुरा में शहीद हुए 42 जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की।मौके पर सीआरपीएफ के उप महानिरीक्षक के सज्जाउद्दीन ने बताया कि यह एक कायराना हरकत हुई जिसमें हमारे 42 जवान शहीद हो गए हमारी सीआरपीएफ जिले के प्रशासन के सभी लोग उन परिवारों के साथ हैं और सीआरपीएफ की कोशिश रहेगी कि उनकी शहादत बेकार नहीं जाएगी और उन्हें मुंह तोड़ जवाब दिया जाएगा। उन्होंने यह भी बताया कि छकरबंदा के जंगल में 205 कोबरा के सब इंस्पेक्टर रोशन कुमार नक्सली मुठभेड़ में शहीद हो गए, छकरबंदा में कार्रवाई जारी रहेगी जितने भी नक्सल वहां है सभी को खदेड़ा जाएगा और उनके कैंपों को ध्वस्त किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: