Bihar news:मोरवा प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक संपन्न।

ब्यूरो रमेश शंकर झा,समस्तीपुर बिहार।

समस्तीपुर:- जिले के मोरवा प्रखंड क्षेत्र में राष्ट्रीय जनता दल की बैठक वनवीरा पंचायत के यज्ञशाला परिसर में किया गया। जिसमे सदस्यता अभियान की समीक्षा के लिए बुलाई गई बैठक की अध्यक्षता व संचालन राजद प्रखंड अध्यक्ष प्रमोद कुमार राय ने किया। बैठक के मुख्य अतिथि के रूप में राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधायक रामचंद्र निषाद, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, राजद अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपीन सहनी, प्रखंड सदस्यता प्रभारी मो० अरमान सदरी, सह प्रभारी विजय कुशवाहा उपस्थित थे।

वहीँ बैठक में सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई और पंचायत प्रभारियों को मनोनयन पत्र दिया गया। सदस्यता अभियान की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए इसमें और तेजी लाने का निर्देश कार्यकर्ताओं को दिया गया।

बैठक को सम्बोधन के क्रम में राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय ने Bihar Assembly Election की तैयारियों में जुटने का निर्देश कार्यकर्ताओ को देते हुए कहा कि पार्टी मरते दम तक अपनी विचार धारा का सौदा नहीं कर सकती। जिलाध्यक्ष ने कहा कि आरजेडी की सियासत का आधार Social Justice एवं Secularism है। उन्‍होंने दावा किया कि बिहार में अगली सरकार राजद की होगी, क्योंकि डबल इंजन की पीएम मोदी व सीएम नीतीश की सरकार में जनता परेशान है।

राजद अति पिo प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपीन सहनी ने आबादी के अनुसार आरक्षण की वकालत करते हुए भाजपा पर हिन्दूवाद का आरोप लगाया। जदयू के नारों पर तंज कसते हुए कहा कि बिहार में विधि-व्यवस्था खराब है। उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी सावन-भादो का हवाला दे रहे हैं।

जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने राज्य सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए कहा कि शिक्षा और रोजगार के क्षेत्र में धोखा किया गया है। परिवर्तन के लिए युवाओं को आगे आना होगा, गोलबंद होकर काम करना होगा। उन्‍होंने कहा कि आरजेडी में काम के हिसाब से सम्मान मिलेगा।

इस बैठक के मौके पर राजद जिलाध्यक्ष विनोद कुमार राय, पूर्व विधायक रामचंद्र निषाद , राजद अति पिo प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष विपीन सहनी, जिला राजद प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर, स्थानीय प्रमुख स्मिता शर्मा, प्रखंड सदस्यता प्रभारी मो० अरमान सदरी, प्रभारी विजय कुशवाहा, जिला राजद नेता राजाराम यादव उर्फ बुलबुल यादव, राजद नेता अरविन्द पटेल, देवेन्द्र रजक, अशेश्वर राय, मुन्ना यादव, मुकेश कुमार, राजा पासवान, मनोज राय, सकलदीप राय, राजेंद्र आर्य, खेलू राय, राजबली पोद्दार, मो० मोसीन सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: