Bihar News:जल्लाद राज कायम गवाही देने कोर्ट जा रहे दो लोगों पर बदमाशों ने बरसाईं ताबड़तोड़ गोलियां,एक की मौत


सोनू मिश्रा,पटना (बिहार)

पटना: बिहार के नालंदा जिले में अपराध कम होने के बजाए बढ़ता ही जा रहा है। अपराधियों का मनोबल इस कदर बढ़ गया है कि दिनदहाड़े अपराध कर के भाग खड़े होते हैं। लगता ही नहीं है कि कोई कानून व्यवस्था नाम की चीज है। पुलिस हर तरफ विफल नजर आ रही है। आज सुबह हिलसा कोर्ट में गवाही देने जा रहे,एक महिला और एक पुरुष को तीन मोटरसाइकिल सवार बेलगाम अपराधियों ने उन्हें घेर लिया और ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी,इस दौरान
गोली लगने से पुरुष मोहन यादव की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गुड्डी कुमारी बुरी तरह जख्मी हो गई। घटना नगरनौसा थाना इलाके के लछुबिगहा गांव की है।

मृतकों की आज हिलसा कोर्ट में गवाही होनी थी

दोनों गवाहों को आज हिलसा कोर्ट में गवाही देने के लिए जाना था। लछुबिगहा रेलवे स्टेशन पर दोनों ट्रेन के आने का इंतजार कर रहे थे। तभी हथियारों से लैस तीन अपराधी रेलवे स्टेशन पर आए और दोनों गवाहों को अलग-अलग गोली मार कर मौत के घाट उतार दिया। रेलवे स्टेशन पर ही गोली लगने से मोहन यादव की तत्काल मौत हो गई। जबकि गुड्डी देवी गंभीर रूप से घायल हो गई। गुड्डी देवी को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया। मृतक मोहन यादव सदुपुर गांव निवासी बताए जाते हैं ,वहीं गंभीर रूप से घायल महिला की शिनाख्त गुड्डी देवी तरौरा गांव की बताई जा रही है,वह बगल के उस्मानपुर गांव अवस्थित अपनी मायके आई हुई थी,अपने परिजनों को ट्रेन पकड़ाने स्टेशन पहुंची थी। स्टेशन पर मौजूद लोग गोलियों की आवाज सुनकर इधर-उधर भागने लगे। घटना की सूचना पाकर मौके पर नगरनौसा थाना पुलिस पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। इस घटना के बाद से इलाके में सन्नाटा पसरा हुआ है.

वहीं एक दूसरी घटना में विजेंद्र यादव के 16 वर्षीय पुत्री पूजा कुमारी की लाश शनिवार की सुबह में करायपरसुराय थाना क्षेत्र के विनसा सलेमपुर खंधा में मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई। आपको बता दें पूजा 2 दिन पूर्व से गायब थी इसे लेकर करायपरसुराय थाना में शिकायत दर्ज की गई थी लेकिन पुलिस की नींद खुलती की आज उसकी लाश मिली है। पूजा की हत्या गोली मारकर की गई है । कुछ लोग इसके पीछे प्रेम प्रसंग कारण बता रहे हैं। फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुटी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: