बरेली, यूपी के हाजियो का कोटा बढ़ा ,पूरे भारत में यूपी से सबसे ज़्यादा हाजी जायेगे हज पर

haz

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने बताया कि सेंट्रल हज कमेटी ऑफ इंडिया के चीफ़ एग्जेक्युटिव ऑफ़सर डॉ मक़सूद अहमद खान ने सर्कुलर जारी कर दिया हैं नये सर्कुलर के मुताबिक़ 2018 की हज यात्रा में यूपी से 29,851आज़मीन हज पर जायेंगे जबकि पिछली बार 29017 का कोटा था,834 सीटे बड़ी हैं और सरप्लस सीटों का लाभ भी आने वाले टाइम में मिलेगा,

यूपी से इस बार 42,914 आज़मीन ने हज के लिये आवेदन किया हैं जिसमें बरेली मंडल के लगभग 25 सौ हज आवेदक भी शामिल हैं,पिछले साल 51,375 आज़मीन ने फॉर्म भरे थे जो इस साल बहुत कम फॉर्म भरे गये हैं,भारत से सरकारी हज कमेटी से 2018 में 1,23,900 आज़मीन का कोटा हैं और पूरे भारत से 3,55,604 आज़मीन में हज फॉर्म भरा हैं,जबकि पिछले साल ये कोटा 1,18,950 था,भारत से सरकारी और प्राइवेट टूर ऑपरेटर दोनों मिलाकर 1,75,025 आज़मीन हज का फ़र्ज़ अदा करेंगे,प्राइवेट टूर आपरेटर का कोटा लगभग 2018 में 51,125 रहेगा 2017 में ये कोटा 40 हज़ार था,जोकि 2017 में 1,36,020 था,

जबकि यूपी के कोटे के हिसाब से 13063 फॉर्म ज़्यादा भरे गये हैं,कुर्राह की रस्म के बाद बाकी आज़मीन को वेटिंग लिस्ट में रखा जायेगा और राज्यो से सीटे खाली होने पर प्रतीक्षा सूची को क्लियर किया जा सकेगा।

2018 की हज यात्रा में 625 खादिमुल हुज्जाज(हज सेवक)को आज़मीने हज की सहुलियात के लिये मक्का शरीफ और मदीना शरीफ़ भेजा जायेगा,2017 में 145 हज सेवकों को भेजा गया था। 70 प्लस कोटे में बुज़ुर्ग के साथ एक कम्पेनियन हज पर जायेगा।

बरेली हज सेवा समिति के संस्थापक पम्मी खाँ वारसी ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी,यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी,केंद्रीय हजमंत्री मुख्तार अब्बास नकवी जी को कोटा बढ़ाने के लिये धन्यवाद पत्र लिखकर आभार जताया हैं।

हज यात्रा से जुड़ी जानकारी और हज कुर्राह की मालूमात के लिये आज़मीने हज 2018 हज सेवा हेल्पलाइन नम्बर 8476910786,7055921786 पर हज सेवा प्रभारी मोहसिन इरशाद और नजमुल एसआई खान से संपर्क कर सकते हैं, कुर्राह के बाद बरेली हज सेवा समिति की तरह से आज़मीन की ख़िदमात के लिये फ्री मेडिकल कैम्प लगाये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: