Bareilly news : उर्से नियाज़ी का बड़ा कुल शरीफ हुआ

उर्से नियाज़ी का बड़ा कुल शरीफ हुआ खानकाहे नियाजिया में जारी दस रोजा उर्स कुतबे आलम हज़रत किबला शाह नियाज़ अहमद र0अ0 के कुल शरीफ के मौके पर खानकाहे नियाजिया में खचाखच भरे हाल नूर महफिल खाने और आसपास की इमारतों में लोग शरीक हुए और कुतबे आलम के हुजूर नजरान अकीदत पेश किया।

ठीक 02ः10 बजे कुल शरीफ की रस्म अदा की गयी। लोगों को तबर्रूक हासिल करने के लिए घण्टां इन्तेजार करना पड वारसी होकर पम्पर मौलाना कासिम नियाज़ी ने कुतबे आलम की हयात, करामात और तालीमात पर तफसील से रोशनी डाली । उसके बाद खानकाह शरीफ में दावतेखास का एहतेमाम किया गया। जिस में शहर के तमाम मोअज्जेजीन और आफीसरान ने शिरकत की। रात को महफिल का नज़ारा काबिले दीद था। हिन्दुस्तान के नामचीन कव्वालें ने सूफिया कलाम पेश करके पूरी माहौल को सूफियाना रंग में रंग दिया। लोग घण्टों अपनी जगह से नहीं हिले, ठीक 01ः00 बजे हज़रत सज्जादानशीन मसनद पर तशरीफ लाये। उसी वक्त खानकाह शरीफ में तिल भर भी जगह नहीं थी। सड़कों पर खडे़ होकर हज़रत सज्जादानशीन के दीदार को बेताब दिखे। हज़रत सज्जादानशीन अपने खानदानी शाही लिवास में मसनद पर तशरीफ लाये। कव्वालों ने बारी-बारी हाजरी दी। ठीक 02ः30 बजे कुल शरीफ पढ़ा गया। उसके बाद खानकाही चौकी ने चिश्तिया रंग पढ़ा। बाद में मज़ारात पर सलामी के वक्त कड़का पढ़ा गया। खुसूसी दुआ की गयी। खास तबर्रूक तकसीम किया गया। कुल में दीगर दरगाहों के सज्जादगान की तशरीफ रही, जिसमें अजमेर शरीफ, निज़ाम उद्दीन औलिया दिल्ली, कुतुब साहब और दीगर खानकाहों की मौजूदगी रही। हिन्दुस्तान और विदेश से आये फनकारों ने भी हाजरी दी। आखिर में हल्क-ए-जि़क्र के साथ छठी शरीफ की तकरीबात का इखतेमाम हुआ। इस प्रोग्राम में देखरेख व इंतज़ाम करने वालों में मौलाना कासिम, मो0 आरिफ,सय्सद यावर अली, साकेत सुधांशू शर्मा, हाजी जफर वारसी आदि लोग शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.

%d bloggers like this: